जिम में जा कर जम कर पसीना बहाने के साथ ही आज लोग जवान दिखने के लिए तरह-तरह की सर्जरी करवा रहे हैं. इस ट्रेंड में सिर्फ़ लड़कियां ही नहीं, बल्कि लड़के भी शामिल हो चुके हैं. हालांकि, इस ट्रेंड के बीच हमें एक ऐसा शख़्स मिला है, जिसे बॉडी बिल्डिंग का जबरदस्त शौक है, पर वो जवान, तो बिलकुल भी नहीं दिखना चाहता. अपना ज़्यादातर समय जिम में बिताने वाले 35 वर्षीय Pavel Ladziak एक फिटनेस मॉडल हैं, जो इंस्टाग्राम पर किसी सिलेब्रिटी से कम नहीं हैं.
उनकी हॉटनेस का ये आलम है कि लोगों ने उन्हें Polish Viking का ख़िताब दिया हुआ है.
Pavel की प्रसिद्धि के पीछे उनका अजीबोगरीब शौक भी है. दरअसल, Pavel की बॉडी के अनुरूप उनका चेहरा ज़्यादा उम्रदराज़ दिखाई देता है, जिसे बनाये रखने के लिए Pavel मिलियन डॉलर तक खर्च कर चुके हैं.
Pavel Ladziak को देख कर एक बात साफ़ समझ आती है कि सच में शौक बड़ी चीज़ है.
Pavel Ladziak ने 16 साल की उम्र में स्कूल से जिम की शुरुआत की. आप खुद भी उनकी पहले और आज की तस्वीर में फर्क देख सकते हैं.