स्कूल में आपने थ्योरीज़ पढ़ी होंगी या पढ़ रहे होंगे. थ्योरी में तर्कों और तथ्यों के सहारे अवधारणाओ को साबित किया जाता है लेकिन कुछ तर्क और तथ्य ऐसे भी होते हैं, जो थ्योरी के समर्थन में नहीं होते. बल्कि मौजूदा हालात से भन्न स्थिति का ज़िक्र करते हैं, उनका क्या होता है? उससे नई थ्योरी बनती है, जिसके समर्थक ज़्यादा नहीं होते. उसे कॉन्सपिरेसी थ्योरी कहते हैं. दुनिया में ढेर सारी कॉन्सपिरेसी थ्योरीज़ हैं. कॉन्सपिरेसी थ्योरी का मक़सद ये भी है कि वो मुख्यधारा द्वारा मानी जा रही थ्योरी को एक षडयंत्र बताती हैं.

1. नील आर्म स्ट्रॉन्ग कभी चांद पर गए ही नहीं

indiatoday

कुछ लोगों का मानना है कि अमेरिका और नासा ने मिल कर लोगों को बेवकूफ़ बनाया है. 21 जुलाई, 1969 को चांद पर कोई गया ही नहीं था. क्योंकि अमेरिका को ख़ुद को रूस से बड़ा साबित करना था और रूस 1961 में अंतरिक्ष में इंसान भेजने में सफ़ल हो चुका था, इसलिए ये सब षडयंत्र रचा गया. जो भी तस्वीरें और वीडियो मौजूद हैं, वो स्टूडियो में शूट किए गए.

इस थ्योरी को मानने वाले इसे साबित करने के लिए उपलब्ध तस्वीरों को ही आगे रखते हैं. वो उन वीडियो और तस्वीरों में मौजूद ग़लतियों के गिनाते हैं.

2. पृथ्वी गोल नहीं है

phys

स्कूलों में पढ़ाया जाता है, स्पेस से ली गईं तमाम तरह की तस्वीरें मौजूद हैं. बावजूद इसके कुछ लोगों का मानना है कि पृथ्वी गोल नहीं, सपाट है. इसको मानने वालों ने बाकायदा एक ऑनलाइन सोसाइटी बना रखी है. जहां वो अपने तर्क पेश करते हैं.

आम तौर पर इस थ्योरी को मानने वाले ऊपर दी गई थ्योरी के भी समर्थक होते हैं.

3. 9/11 की घटना

dailymail

इसे दुनिया की सबसे प्रसिद्ध कॉन्ट्रोवर्शियल थ्योरी कह सकते हैं. इसे मानने वालों का कहना है कि अमेरिका में हुई आतंकवादी घटना के पीछे किसी बाहरी व्यक्ति का हाथ नहीं था.

जिस ट्विन टावर से अगवा किए हुए प्लेन से टकराया था, वो स्टेनलेस स्टील से बनी थी. प्लेन 47वें माले से जा टकराया था, लेकिन गर्मी से पूरी इमारत ध्वस्त हो गई. जबकि जांच रिपोर्ट बताती है कि मात्र आग के लगने से पूरी इमारत धवस्त नहीं हो सकती.

इस थ्योरी को मानने वालों का कहना है कि पूरी बिल्डिंग को सिलसिलेवार धमाकों से उड़ाया गया, लेकिन ऐसे कोई सबूत नहीं मिले थे.

4. तेजो महालय

harekrsna

हां, आपने सही पढ़ा है. ऊपर ताजमहल नहीं लिखा है. तेजो महालय की बात हो रही है, जिसे एक षडयंत्र के तहत ताजमहल बताया जाता है. ऐसा मानना है हमारे देश के कुछ हिन्दुवादी संगठनों का. उनका विश्वास है कि ताजमहल को मुगल शासक शंहशाह ने नहीं बनवाया बल्कि इसे हिन्दू राजा ने बनवाया था और ये कोई मकबरा नहीं है, बल्कि शिवालय है.

इस थ्योरी को स्थापित करने के लिए कई तथ्य पेश किए जाते हैं, उसकी बनावट पर, उसके बंद पर कमरों पर. इस थ्योरी की नींव 60-70 के दशक में पीएम ओएक नाम के मराठी लेखक ने रखी थी.

5. सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु

indiatvnews

अगस्त, 1945 में हवाई दुर्घटना में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु हुई थी. ये बात स्कूल में पढ़ाई जाती है लेकिन बहुत से लोग इस बात से इत्तेफ़ाक नहीं रखते. उनका मानना है कि नेताजी ने ख़ुद अपनी मौत की ख़बर उड़ाई थी. ताकि वो अंग्रेज़ों को झांसा देकर गुप-चुप तरीके से काम कर सकें.

तब के उनके बॉर्डी गार्ड ने साल 2016 में कहा था कि मौत की ख़बर फैल जाने के एक साल बाद उनकी मुलाक़ात सुभाष चंद्र बोस से थाइलैंड में हुई थी. ये भी कहा जाता है कि महात्मा गांधी की अंतिम विदाई यात्रा में भी सुभाष चंद्र बोस साधु के भेष में मौजूद थे.

अगर आपको ये थ्योरीज़ रोचक लगीं, तो हमे कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. हम आपके लिए और भी Conspiracy थ्योरीज़ ले कर आएंगे.