दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित एक बेहद ख़ूबसूरत द्वीप देश है फ़िजी और फ़िजी के सबसे बड़े द्वीपों में से एक Viti Levu के समुद्र तट पर है ‘Cloud 9’ नाम का ये फ़्लोटिंग बार, जिसे देख कर अभी तक हर कोई यहां जाने की तैयारी कर चुका है.
साफ़ सुथरे नीले समुन्दर के बीच इस फ़्लोटिंग बार में बहुत कुछ है सैलानियों के लिए. यहां इटालियन वुड फ़ायर पिज़्ज़ा है और कुछ तूफ़ानी एडवेंचर के शौक़ीन लोगों के लिए Jet Ski और Motor Surfboards जैसे वॉटर स्पोर्ट्स की सुविधा भी है.
अगर आप आराम करने के मूड में हों, तो बस Lounge में लेटे-लेटे म्यूज़िक का मज़ा लीजिये. यहां दुनिया भर के मशहूर इंटरनेशनल DJ भी परफॉर्म करते हैं. इस फ़्लोटिंग बार पर 7 घंटे गुज़ारने के लिए आपको लगभग आठ हज़ार रुपये देने होंगे. अगर आप इस पूरे इलाक़े को प्राइवेटली बुक करना चाहें, तो ये भी मुमकिन है लेकिन सिर्फ़ चार घंटे के लिए, जिसके लिए आपको अंदाज़न साढ़े तीन लाख रुपये देने होंगे. ये बार अक्सर शादियों और कॉरपोरेट समारोह के लिए किराए पर भी लिया जाता है.
अगर आप खाने-पीने के साथ, म्यूज़िक और एडवेंचर का शौक़ भी रखते हैं, तो इससे अच्छी और ख़ूबसूरत हॉलिडे डेस्टिनेशन शायद ही कहीं मिले.