Follow Me नाम की एक फोटो श्रृंखला पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चित रही है. एक मशहूर विदेशी फोटोग्राफर Murad Osmann ने विश्व की बेहतरीन जगहों पर जा कर एक विशेष फोटो श्रृंखला की शुरुआत की. इस फोटो में एक लड़की अपने प्रेमी का हाथ थामे उसको दुनिया दिखाती है. खास बात ये भी है कि इस फोटो सिरीज़ के लिए उन्होंने भारत को दूसरी बार चुना है. फोटो में नज़र आने वाली लड़की कोई और नहीं, बल्कि फोटोग्राफर की पत्नी हैं.
प्यार को परिभाषित करती हुई इन तस्वीरों को देख आप भी फोटोग्राफर की कला को सराहते नही थकेंगे.
1. थाम के हाथ तेरा गुम हो जाना है, तेरे इश्क में फ़ना हो जाना है.
2. रंग से तेरे जुदा होके बेरंग ही मुझको रहना है.
3. मेरे हाथ में तेरा हाथ हो, सारी जन्नतें मेरे पास हों.
4. ये तेरी आंखें झुकी-झुकी, ये तेरा चेहरा खिला-खिला.
5. बहारों की मल्लिका, तेरा मुस्कुराना ग़ज़ब हो गया.
6. इस प्यार से मेरी तरफ़ ना देखो, प्यार हो जायेगा.
7. जिस निगाह से देखती हो तुम, दुनिया बहुत प्यारी होती है.
8. खूबसूरत घटाओं और चंचल धाराओं के बीच बेमिसाल तुम.
9. दुनिया से दूर, जाने कहां है ले चला इश्क तेरा.
ADVERTISEMENT
Murad Osmann की इन खूबसूरत तस्वीरों का कोई जोड़ नहीं. प्यार को ये तस्वीरें एक नयी सूरत देती हैं.