बचपन में हमारी स्कूल के दीवारों पर अंग्रेज़ी में Thoughts लिखे होते थे. अंग्रेज़ी मीडियम स्कूल था तो आर्ट वाले सर ने अंग्रेज़ी में ही लिखा था. संस्कृत और हिन्दी भी थे पर बचपन में ‘Cleanliness is Next To Godliness’ और ‘Honesty Is The Best Policy’ सभी को याद होगा. हां इसकी हिन्दी कम लोगों को पता होगी. इन दोनों विचारों को बड़े होकर कितनों ने अपनाया होगा ये भी हम जानते हैं!
ये थे मोटिवेशनल कोट्स या सद विचार. चाहे आप कितने भी मोटिवेशनल कोट्स या पेप टॉक्स अंग्रेज़ी में सुन लें वो सुकून नहीं मिलेगा जो हिन्दी के विचारों और उर्दू के शेर में मिलेंगे. शायद इसलिए लोगों का ब्रेकअप होते वो अंग्रेज़ी में कविता लिखे न लिखे दिल-टूटी शायरी ज़रूर लिखने लगते हैं!
अगर आप हिन्दी कविताएं और उर्दू की शायरियां पढ़ना चाहते हैं तो फ़ोलो करें इन Instagram Accounts को-