बचपन में हमारी स्कूल के दीवारों पर अंग्रेज़ी में Thoughts लिखे होते थे. अंग्रेज़ी मीडियम स्कूल था तो आर्ट वाले सर ने अंग्रेज़ी में ही लिखा था. संस्कृत और हिन्दी भी थे पर बचपन में ‘Cleanliness is Next To Godliness’ और ‘Honesty Is The Best Policy’ सभी को याद होगा. हां इसकी हिन्दी कम लोगों को पता होगी. इन दोनों विचारों को बड़े होकर कितनों ने अपनाया होगा ये भी हम जानते हैं! 

ये थे मोटिवेशनल कोट्स या सद विचार. चाहे आप कितने भी मोटिवेशनल कोट्स या पेप टॉक्स अंग्रेज़ी में सुन लें वो सुकून नहीं मिलेगा जो हिन्दी के विचारों और उर्दू के शेर में मिलेंगे. शायद इसलिए लोगों का ब्रेकअप होते वो अंग्रेज़ी में कविता लिखे न लिखे दिल-टूटी शायरी ज़रूर लिखने लगते हैं!

अगर आप हिन्दी कविताएं और उर्दू की शायरियां पढ़ना चाहते हैं तो फ़ोलो करें इन Instagram Accounts को-

1. इश्क़ उर्दू

2. हिज्र

View this post on Instagram

🤍💯

A post shared by हिज्र (ہجر) (@hijr___) on

3. हिंदी पंक्तियां

4. हिन्दी स्टूडियो

5. हिन्दी नामा

6. The Scripted Shayari

7. रेख़्ता

8. कविताएं और साहित्य 

9. Hindi Writers

View this post on Instagram

आज मैंने अपने घर का नम्बर मिटाया है और गली के माथे पर लगा गली का नाम हटाया है और हर सड़क की दिशा का नाम पोंछ दिया है पर अगर आपको मुझे ज़रूर पाना है तो हर देश के, हर शहर की, हर गली का द्वार खटखटाओ यह एक शाप है, यह एक वर है और जहाँ भी आज़ाद रूह की झलक पड़े, समझना वह मेरा घर है। – अमृता प्रीतम . . #amritapritam #birthday #hindiwriters

A post shared by Hindiwriters (@hindiwriters) on

10. रूहानियत