किचन और घर की साफ-सफ़ाई करने लिए आप बाज़ार से महंगे क्लीनर लेकर आते होंगे. लेकिन अगर आप अपने किचन में नज़र दौडाएं, तो आपको ऐसी बहुत सी खाने की चीज़ें मिल जाएंगी, जिन्हें आप क्लीनर के तौर इस्तेमाल कर सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही फ़ूड आइटम्स के बारे में बताएंगे जिनका उपयोग आप खाने के साथ ही साफ़-सफ़ाई के लिए भी कर सकते हैं.
लेमन/ओरेंज ड्रिंक

Dishwasher पर लगे दाग-धब्बे आपकी ओरेंज ड्रिंक में मौजूद सिट्रिक एसिड से साफ़ हो जाते हैं.
अखरोट

लकड़ी के फ़र्नीचर पर आए स्क्रैच, अखरोट की गिरी को रगड़ने से दूर हो जाते हैं.
केले का छिलका

इसकी मदद से आप अपने तांबे और सिलवर के बर्तन साफ़ कर सकते हैं.
टी बैग्स

इस्तेमाल किए जा चुके टी बैग्स से आप लकड़ी की टेबल को साफ़ कर सकते हैं.
चावल

चावल से आप अपने कॉफ़ी ग्राइंडर को क्लीन कर सकते हैं.
बेकिंग सोडा

इससे आप अपनी ज्वेलरी चमका सकते हैं.
Coffee Grinds

Coffee Grinds को आप हैंड स्क्रबर की तरह और किसी चिकनी सतह को साफ़ करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
नींबू

नल या दरवाजे के हैंडल को साफ़ करने के लिए नींबू का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा ताम्बे और पीतल के बर्तनों को भी इसकी मदद से चमकाया जा सकता है.
वोदका

वोदका को आप अपने वॉशबेसिन को चमकाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
विनेगर

घर की पुरानी चीज़ों पर लगे जंग के निशान को आसानी से साफ़ कर देता है विनेगर यानि सिरका.
हैं न कमाल की ये टिप्स!