आइसलैंड का नाम सुनते ही आंखों के सामने एक ख़ूबसूरत सी जगह घूमने लगती है. बर्फ़, वादियां और झरने देख कर बस सदा के लिए वहां बसने का दिल करता है. वैसे अब तक आपने आइसलैंड के बारे में बहुत कुछ सुन और पढ़ा होगा, लेकिन शायद अभी तक आप इसकी एक ख़ास बात के बारे में न जानते हों.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज से करीब 55 साल पहले आइसलैंड पर आईलैंड था. Surtsey उसी आईलैंड का हिस्सा है, जिसका निर्माण 1963 में हुआ था. 

कहा जाता है कि एक भयंकर ज्वालामुखी विस्फ़ोट के बाद दुनिया की नज़र Surtsey पर पड़ी.

आइए तस्वीरों के ज़रिए जानते हैं इसकी कुछ बातें :

1. इस द्वीप की दिलचस्प बात ये है कि यहां किसी को भी जाने की इजाज़त नहीं है.

2. वैज्ञानिक यहां आने से पहले अच्छी तरह जांच करते हैं, इसके साथ ही वो अपने साथ किसी भी तरह के इंटरनेशनल सीड्स नहीं रखते हैं.

3. एक समय था जब यहां टमाटर उगने लगे थे, जिससे वैज्ञानिक भी हैरान थे.

4. वैज्ञानिकों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसलिए टमाटर को वहां से हटा दिया गया था.

5. ये एक ऐसा पौधा था, जो बिना किसी की मदद के बढ़ रहा था.

6. इस Island पर कोई क़ानून का उल्लघंन नहीं करता.

7. Island पर रहने वाली पहली प्रजातियां Fulmar और Guillemot थी.

Island के बारे में ये रोचक ख़बर कैसी लगी, कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया बयां कर सकते हैं.  

Source : Boredpanda