अगर अंधविश्वास की मानें तो ‘Friday The 13th’ एक ऐसी तारीख़ है जिसे अशुभ माना जाता है. लेकिन आज-कल के समय में कौन ऐसी बातों पर विश्वास करता है. पर इस तारीख़ पर कई दुर्घटनाएं घटी हैं, जिनके बारे में जान कर खुद के तर्कों पर शक़ होता है. अब हाल ही में हुए फ्रांस अटैक के बारे में सोचिये. दिन था फ्राइडे का और तारीख़ थी 13 नवंबर. लेकिन ये सिर्फ़ एक वाकया नहीं है, ऐसी कई दुर्घटनाएं हैं जो Friday The 13th को घटी थीं.
13. जनवरी 13, 2012- Costa Concordia नाम का क्रूज़ जहाज पलटा
टाइटैनिक की तरह ही Costa Concordia क्रूज़ जहाज भी पलटने वाला था. यात्रिओं को बचाने के लिए लाइफ बोट और एयर लिफ्ट का इस्तेमाल किया गया. 19 घंटे लगे इस जहाज को वापस सीधा करने में, लेकिन फिर भी 32 लोगों की जान चली गयी.
12. अगस्त 13, 2010- बिना ड्राइवर की मेट्रो लंदन ट्यूब पर दौड़ रही थी
लंदन मेट्रो दुनिया की सबसे पुरानी मेट्रो है और एक बिना ड्राइवर की मेट्रो करीब 13 मिनट तक इसकी पटरियों पर भाग रही थी. भयानक हादसा बचाने के लिए बाकी ट्रेनों की दिशा बदलनी पड़ी.
11. अगस्त 13, 2010- 13 साल के लड़के पर गिरी बिजली
ये घटना तो बहुत चौंकाने वाली है. सफोक, इंग्लैंड में एक 13 साल के बच्चे पर 13 अगस्त, दोपहर 13:13 मिनट (1:13) पर बिजली गिरी. इसको कहते हैं संयोग!
10. अक्टूबर 13, 2006- बफैलो में आया बर्फ़ीला तूफ़ान
न्यूयॉर्क के बफैलो शहर में बर्फ़ के तूफ़ान आम बात हैं, लेकिन अक्टूबर में नहीं. इस तूफ़ान के कारण 22 इंच बर्फ़ ने शहर को ढक लिया था. 1 हफ्ते तक 10 लाख लोग बिना बिजली के रहे.
9. जून 13, 1997- उपहार सिनेमा में लगी आग
आग लगने के कारण भारत के इतिहास की ये सबसे भयानक दुर्घटना थी. दोपहर 3-6 बजे के शो के बीच ये आग लगी थी. उस समय लोग बॉर्डर फ़िल्म देख रहे थे. इस आग के कारण 59 लोग मारे गए और 103 लोग भगदड़ में घायल हो गए.
8. सितम्बर 13, 1996- मशहूर रैपर टूपाक शकूर की हत्या
संगीत प्रेमियों के लिए ये 13 तारीख़ एक दुखद खबर ले कर आई थी जब लेजेंडरी रैपर, टूपाक शकूर की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
7. जनवरी 13, 1989- UK में IBM कम्प्यूटर्स में आया वायरस
UK में सारे IBM कम्प्यूटर्स को ‘Friday The 13th’ नाम के घातक वायरस ने अटैक किया था. ये वायरस सिस्टम से सारा डेटा डिलीट कर देता था. इसकी वजह से लोग पशोपेश में आ गए थे क्योंकि उस समय ऐसे वायरस से निपटने की टेक्नोलॉजी मार्किट में नहीं थी.
6. अक्टूबर 13, 1972- सोवियत एरोफ्लोट क्रैश हो कर नदी में गिर गया
एक रूसी हवाई जहाज जो 164 यात्रियों और 10 क्रू मेंबर्स को ले कर जा रहा था, मॉस्को के पास क्रैश हो गया जिसमें सारे यात्री मारे गए.
5. अक्टूबर 13, 1972- उरुगुएन एयर फ़ोर्स फ्लाइट 571 क्रैश हो गयी
ये उरुगुएन एयर फ़ोर्स फ्लाइट एक रग्बी टीम को ले कर चिली जा रही थी. बीच में उनका हवाई जहाज एंडी पर्वत श्रंखला से टकरा गया. 45 में से सिर्फ़ 16 लोगों को बचाया जा सका.
4. नवंबर 13, 1970- बांग्लादेश में आया बवंडर
‘भोला’ नाम के बवंडर ने बांग्लादेश में हाहाकार मचा दिया था. इस तूफ़ान ने करीब 3,००,००० लोगों की जान ले ली थी. 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से आये इस बवंडर के कारण पानी का स्तर 16 फ़ीट तक बढ़ गया था. कई लोगों को अपनी जान बचाने के लिए पेड़ों की शरण लेनी पड़ी.
3. मार्च 13, 1964- बार मैनेजर किटी जिनोवीज़ की हत्या
न्यूयॉर्क के एक पब में काम करने वाली किटी जिनोवीज़ की 13 मार्च के दिन हत्या कर दी गयी थी. अब ये घटना इतनी वीभत्स इसलिए थी क्योंकि किटी का रेप और मर्डर जिस पब में किया गया, वहां 38 लोग मौजूद थे और बस देख रहे थे. किसी ने भी किटी को बचाने की कोशिश नहीं की.
2. सितम्बर 13, 1940- बकिंघम पैलेस में बॉम्बिंग
नाज़ी जर्मनी ने इस दिन लंदन में बहुत से बम गिराये थे. उन्होंने बकिंघम पैलेस पर करीब 16 बार वार किया. 13 सितम्बर के दिन बकिंघम पैलेस का रॉयल चैपल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था जिसमें 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए.
1. जनवरी 13, 1939- जंगल में लगी आग से ऑस्ट्रेलिया में मरे 71 लोग
इस दिन लगी आग ने 1300 इमारतों और 700 घरों को क्षति पहुंचाई और करीब 71 लोग इस आग में मारे गए.
अब बताइये, इन घटनाओं के बारे जान कर किसी को भी लगेगा कि ‘Friday The 13th’ तारीख़ में कुछ तो लोचा है. अब इस आर्टिकल को शेयर कर के अपने दोस्तों को भी इस भयावह संयोग के बारे में बताएं.