दोस्ती हो तो जय-वीरू जैसी-

क्वीन की रानी और विजयलक्ष्मी जैसी-

फ़िल्मों जैसी सच्ची यारियां असल ज़िन्दगी में भी होती हैं. सुबूत है चीन के Sichuan क्षेत्र की ये अनोखी दोस्ती.

Daily Mail की ख़बर के मुताबिक, Xu और Zhang की दोस्ती आज के ज़माने में मिसाल है. Hebazi Town Central Primary School में 6ठी कक्षा में पढ़ने वाले Xu और Zhang दोस्त हैं और Xu अपने दोस्त Zhang को पीठ पर बैठाकर स्कूल ले जाता है.
Xu 4 साल की उम्र से Rag Doll Disease नामक बीमारी से ग्रसित हैं. इस लाइलाज बीमारी की वजह से उसे चलने-फिरने में दिक्कत होती है. पिछले 3 साल से Xu छोटे-बड़े काम में Zhang की सहायता कर रहे हैं.
Xu ने रिपोर्ट्स को ख़ुश होकर बताया कि वो अपने दोस्त की ‘Walking Stick’ बन कर काफ़ी ख़ुश है. Xu के शब्दों में,

मेरा वज़न 40 किलो से ज़्यादा है और Zhang का 25 किलो, तो उसे उठाना उतना मुश्किल नहीं है.

Zhang के शब्दों में,
Xu मेरा बेस्ट फ़्रेंड है. हर दिन वो मेरे साथ बैठकर पढ़ाई करता है, बातें करता है और खेलता भी है. मेरा ख़याल रखने के लिए मैं रोज़ उसे शुक्रिया कहता हूं.
ADVERTISEMENT

आज के ज़माने में ऐसी पक्की यारी एक मिसाल है.