अपने घर को बचाने के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं. लेकिन ये बात न सिर्फ़ इंसानों पर लागू होती है, बल्कि जानवर और पक्षी भी अपने परिवार और घर को मुसीबत में नहीं छोड़ते. फिर मुसीबत कितनी भी बड़ी क्यों न हो.
ऐसा ही एक मज़ेदार मामला सामने आया तमिलनाडू में. जब Greaves Henriksen नामक एक फ़ोटोग्राफ़र वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटोग्राफ़ी कर रहे थे. उन्होंने देखा कि एक बाज़, कौवे के घोंसले के पास जा कर बैठ गया.
उस घोंसले में कौवे के बच्चे थे. तभी पीछे से कौआ आया और उस बाज़ के सिर पर वार करने लगा.
कई बार तो ऐसा हुआ कि कौआ अपने पंज़ों से बाज़ को पकड़ कर उठाने की कोशिश करता दिखा.
और कई बार बाज़ पर अपने पंजो से वार करता, तो कभी अपनी नुकीली चोंच उसके सिर पर मारता.
इन सब के बावजूद बाज़ एक बार भी अपनी जगह से नहीं हिला, लेकिन थोड़ी देर बाद वहां से उड़ गया.
इन तस्वीरों को देख कर लगता है कि बहादुरी आपके अंदर होती है, इसका आकार से कोई लेना देना नहीं होता और जब बात हो अपने परिवार की सुरक्षा की फिर हर कोई किसी भी हदों के पार जा कर लड़ने को तैयार रहता है.
Image Source: thesun