हमारे देश में हर रोज़ महिलाओं को छेड़छाड़ का सामना करना पड़ता है. अगर आप खुद एक महिला हैं तो मैं ये कह सकता हूं कि कभी न कभी आपको भी इस छेड़खानी का सामना करना पड़ा ही होगा, और अगर आप एक पुरूष हैं तो पूछिए आपने साथ काम करने वाली महिला कर्मचारी से शायद उसके पास भी कुछ ऐसी भयानक यादें हों.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते साल महिलाओं के साथ होने वाले दुष्कर्म, छेड़छाड़ व अपहरण आदि के मामलों में 26.7 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई है. जो यह साबित करने के लिए काफ़ी है कि भारत में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं? पॉकेट फिल्मस् द्वारा बनाई गई ये वीडियो एक संदेश है उन लोगों के लिए जो लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं बिना इस एहसास के कि शायद कल उनकी मां-बहन को भी इन हालातों का सामना करना पड़े.