हर रोज़ हमारे दोस्त, यार, रिश्तेदार सोशल मीडिया पर कई फ़ोटोज़ पोस्ट या फिर शेयर करते हैं. कई बार ये तस्वीरें थोड़ी हट के होती हैं, हट के मतलब अजीबोगरीब. हैरत की बात ये है कि तेज़ी से वायरल हो रही इन फ़ोटोज़ पर हम आंख मूंद कर विश्वास भी कर लेते हैं, वो भी बिना ये सोचे कि ये सब फ़ेक भी हो सकता है.
कई बार तो इन तस्वीरों के ज़रिए लोगों की भक्ति भावना के साथ भी खिलवाड़ किया जाता है. कैसे? एक बार इन फ़ोटोशॉप की गई तस्वीरों को देखिए, सब ख़ुद-ब-ख़ुद समझ आ जाएगा.
1. समझ आया कुछ अंतर?


2. लो रशिया के प्रेज़िडेंट को भी नहीं छोड़ा.


3. देखिए किस तरह लोगों की भावनाओं के साथ छेड़छाड़ की जाती है.
ADVERTISEMENT



4. फ़ोटोशॉप का कमाल!

ADVERTISEMENT


5. बोला था न आंखों से दिखने वाली हर चीज़ सच नहीं होती.


6. समझ नहीं आता आखिर ये सब क्यों?
ADVERTISEMENT

7. अबतक तो आपको ये खेल समझ आ गया होगा.


8. इसकी वजह नेपाल भूकंप नहीं, बल्कि ये बच्ची किसी अजनबी को देख डर गई थी.

9. ये लड़की Angel of Kobane नहीं, एक लॉ स्टूडेंट थी.
ADVERTISEMENT

10. ये तस्वीर एक प्रोजेक्ट के तहत ली गई थी.

