गाज़ियाबाद के एक ब्रिज से कुछ नौजवानों की छलांग लगाने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें गाज़ियाबाद ज़िले के Upper Ganga Canal से ली गईं हैं. तस्वीरों से साफ़ है कि ये लोग जानबूझकर उल्लंघन कर, अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं. रफ़्तार भरी ट्रेन के आने से कुछ पलों पहले ही ये नौजवान इस कैनाल में छलांग देते हैं. ये पहली बार नहीं है, जब यहां पर इस तरह की घटना सामने आई है.
स्थानीय पुलिस ने इन नौजवानों पर निगरानी रखने के लिए गश्त बढ़ाने की बात कही थी, लेकिन अब भी हालात वही ढाक के तीन पात बने हुए हैं.स्टंट के बाद ये युवा अपनी इन क्लिप्स या तस्वीरों को ऑनलाइन डाल देते हैं. कई लोग इन स्टंट को करते हुए अपनी जान भी गंवा चुके हैं.
एक स्थानीय युवक ने कहा कि कुछ लोग रफ़्तार से आती हुई ट्रेन को छूने की कोशिश करने के बाद ही छलांग लगाते हैं, जो बेहद ख़तरनाक है. ये काफ़ी समय से हो रहा है. इसके अलावा कई नौजवान ट्रेन से महज 2 से 5 फ़ीट की दूरी होने पर ही पानी में छलांग लगाते हैं. ये एक तरह से आत्महत्या है और लोग किसी भी समय इस स्टंट को अंजाम देते हुए मर सकते हैं.
वेद प्रकाश, गाज़ियाबाद के इस ब्रिज के पास ही रहते हैं. उन्होंने कहा कि यहां आसपास के क्षेत्रों से भी लोग आते हैं और वे इन खतरनाक स्टंट्स को अंजाम देते हैं. ये लोग इस ब्रिज से भलि-भांति परिचित हैं. कुछ लड़कों की ब्रिज में डूबने से मौत भी हुई है लेकिन इसके बावजूद कई नौजवान अब भी अपनी जान पर खेलकर इन खतरनाक स्टंट्स में लगे रहते हैं.
मुकेश कुमार जब 18 साल का था, तो मज़े के लिए वो और उसके साथी रेलवे ब्रिज से कूदा करते थे. मुकेश ने बताया कि हम हर गर्मियों में ऐसा करते हैं. ये बेहद मज़ेदार है. वर्ना नदी के पास से सामान्य तौर पर गुज़रना बेहद बोरिंग होता है. हम कई बार शर्त भी लगाते हैं, जिसमें सबसे आखिरी में कूदने वाला शख़्स विजेता होता है. हालांकि ये बेहद खतरनाक है लेकिन मज़ेदार भी है.