सोचिये अगर आप अपने घर में अकेले हों और घर का सामान अपने-आप अपनी जगह बदलने लगे, तो? इस आदमी की मानें, तो इसके साथ ऐसा ही कुछ हुआ है. Adam Ellis का कहना है कि उसके घर में अजीबोग़रीब पारलौकिक घटनाएं हो रही हैं.
उसने बताया कि उसके घर में एक हरी कुर्सी है, जो अपने-आप हिलती है. ये कई बार वहां से अपने-आप ही हट जाती है, जहां इसे रखा जाता है. जब वो तीन हफ़्ते के लिए जापान जाने वाला था, तब उसने अपने घर में Pet Monitoring कैमरा लगाया था. ये ऐसा कैमरा होता है, जिसके द्वारा घर से दूर होने पर पेट्स पर नज़र रखी जा सकती है. उसने अपनी बिल्लियों पर नज़र रखने के लिए इसे ख़रीदा था.
So, I moved the green chair out of the bedroom weeks ago. It’s been in various parts of the living room ever since. (thread) pic.twitter.com/aqq5RTjiRj
— Adam Ellis (@moby_dickhead) August 29, 2017
ये Wifi से जुड़ा होता है और चौबीस घंटे काम करता है. ये घर में होने वाली आवाज़ों और गतिविधियों की जानकारी एक App के द्वारा मोबाइल पर पहुंचा देता है. एक रात जब वो घर से बाहर गया, तो उसने इस कैमरे को टेस्ट करने का सोचा.
शाम को बिल्लियों की आम आवाज़ों के अलर्ट आते रहे. रात 11 बजे, अलर्ट आया कि घर में कुछ हलचल हुई है, लकिन वीडियो चेक करने पर उसमें कोई ख़ास हलचल नहीं दिखी. तीसरी बार देखने पर उसे कुर्सी हिलती हुई दिखाई दी.
Watch the chair. pic.twitter.com/jXtIxpkVxD
— Adam Ellis (@moby_dickhead) August 29, 2017
ये हवा से नहीं हुआ था, क्योंकि वो अपने घर की खिड़कियां बंद कर के गया था. लगभग आधे घंटे बाद एक और अलर्ट आया. उसने देखा कि उसकी दीवार पर टंगा कछुए का खोल खुद ही गिर गया है.
Here’s the feed of that alert. pic.twitter.com/6FHmUyIRBx
— Adam Ellis (@moby_dickhead) August 29, 2017
कुछ लोगों ने दूसरा वीडियो देख कर कहा कि इस वीडियो में थोड़ी दूर रखी नीली कुर्सियों में से भी एक गायब हो जाती है.
इस व्यक्ति ने ट्वीट कर के पूरी घटना के बारे में बताया है, ये हैं वो Tweets:
Yes, I know it’s weird to own a turtle shell, but my family lives in Montana and I picked it up last year at a native trading post. pic.twitter.com/9rECEv7iYh
— Adam Ellis (@moby_dickhead) August 29, 2017I just went and checked and the blue chair is back where it’s supposed to be? pic.twitter.com/8Z1R14ipiG
— Adam Ellis (@moby_dickhead) August 29, 2017
Wait, wtf. Someone just pointed out that one of the blue chair in the background disappears in the second video. pic.twitter.com/mhlslwwzlV
— Adam Ellis (@moby_dickhead) August 29, 2017
तो आपको क्या लगता है? ये कोई पारलौकिक घटना है या बस एक स्टंट?