प्यार में डूबे क्यूट कपल्स को देख कर किसे ख़ुशी नहीं होती? सिवाय दुनिया की एक प्रजाति के, जिसका नाम है, ‘सिंगल्स’. सिंगल्स बेचारे जब भी कपल्स के बीच में फंसते हैं, तो उनके मन में क्या-क्या ख़्याल नहीं आते होंगे. कई बार तो इनके होने न होने का भी कोई ख़ास फ़र्क कपल्स को नहीं पड़ता. आप उनके लिए पास में रखी कुर्सी जितने ही ज़रूरी हो जाते हैं.
Instagram पर आजकल एक लड़की का अकाउंट बहुत फ़ेमस हो रहा है. इस बेचारी की क़िस्मत में कपल्स के बीच कबाब में हड्डी बनना ही लिखा है. कभी वो अपनी रूममेट और उसके बॉयफ्रेंडके बीच में फंस जाती है. कभी लोगों के प्रपोज़ल में, लेकिन हर बार कबाब में हड्डी बनती है.
उसने अपनी इस सिंगल होने की व्यथा को इन पिक्चर्स में कुछ ऐसे शेयर किया है:
एक अकेली इस शहर में

अब ये क्या करे, जब ग्रुप स्टडी में भी लोग किस करने लगें!

इनके Boyfriends नहीं हैं, तब भी ये कबाब में हड्डी बन गयी

बेगानी Engagement में हड्डी दीवानी

इसके चेहरे पर ‘ख़ुशी’ दिख रही है न?
ADVERTISEMENT

गुब्बारों का रिएक्शन भी इससे अच्छा है

ये ख़ुद के घर में मेहमान लग रही है

‘मैंने तो अकेले ही मरना है’

‘मैंने तो अकेले ही मरना है’ Part 2
ADVERTISEMENT

प्लेन में भी इसे बीच की ही सीट मिली

मैं यहां Shopping बैग्स उठाने आई हूं

हम सब कितने ख़ुश हैं

बेगानी शादी में हड्डी दीवानी, Part 2
ADVERTISEMENT

ये लोग मुझे कितना प्यार करते हैं

आपने मेरा नया Hairstyle देखा
