जितना अच्छा आपका Resume होगा, उतनी अच्छी जॉब मिलेगी. इसलिए कॉलेज से निकलते ही हस सब Resume बनाने में लग जाते हैं, दोस्तों से पूछते हैं. इसके अलावा इंटरनेट पर ढूंढ कर अच्छे सा अच्छा फ़ॉर्मेट देख कर अपना Resume बनाते हैं. ऐसा ही कुछ 20 साल की अंकिता चावला ने किया. मगर उन्होंने Resume कहीं से देखकर नहीं, बल्कि अपनी क्रिएटिविटी से बनाया, जिसे देखकर Instagram पर लोग पागल हो गए हैं.
अंकिता चावला के Instagram पर 17.5 हज़ार फ़ॉलोअर्स हैं. उनके इस क्रिएटिव Instagram Resume को देखकर Deloitte India ने उन्हें Content Creator की पोस्ट ऑफ़र कर दी.
इस बारे में उनका कहना है,
मुझे याद है कि हमने अपनी इंटर्नशिप पूरी कर ली थी और मेरे ज़्यादातर दोस्त उन जगहों के बारे में बात कर रहे थे, जिन्हें वो इंटर्नशिप के बाद जॉइन करने वाले थे क्योंकि उन्हें प्री-प्लेसमेंट ऑफ़र का मिला था. मैं वहां बैठकर सबको सुन रही थी क्योंकि मेरे पास कोई ऑफ़र नहीं था. इसी बीच मैंने सोचा कि अगर मुझे दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करना है, तो मुझे कुछ अलग करना होगा. इस Resume को सोचने में मुझे 5 घंटे लगे और बनाने में 60 घंटे.
-Ankita Chawla
आजकल रिज़्यूमे में भारी भरकम शब्दों से ज़्यादा क्रिएटिविटी देखी जाती है. Life से जुड़े और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.