एक बच्चे को अच्छी परवरिश देने के लिए माता-पिता दोनों की अहम भूमिका होती है. आपने कई बार सुना होगा कि फंला-फंला जोड़े की आपस में नहीं बनी और उनका तलाक़ हो गया, लेकिन उसका बुरा असर उनके बच्चे पर हुआ. ये बात सच है कि जब भी किसी कपल का तलाक़ होता है, फिर चाहे वो किसी भी कारण से क्यों न हुआ हो, उसका सबसे ज़्यादा असर उनके बच्चों पर ही पड़ता है और .इससे होने वाले नुकसान को बच्चे ही भुगतते हैं. लेकिन एक कपल ऐसा है, जिसने तलाक़ तो लिया, लेकिन अपने मासूम बच्चे पर इसके बुरेप्रभावों को पड़ने नहीं दिया. उन्होंने तलाक़ के बाद भी मिलकर अपने बच्चे को अच्छी परवरिश दी.

4 साल की क्यूट Maelyn के पेरेंट्स Ricky और Clara 2013 में एक-दूसरे से तलाक़ लेकर अलग हुए थे, लेकिन उन्होंने अपने सैप्रेशन को अपने बच्चे की परवरिश के आड़े नहीं आने दिया. Ricky और Clara के साथ-साथ उनके नए पार्टनर्स सभी भी इनके साथ इकट्ठे होकर Maelyn के साथ ख़ास दिनों जैसे बर्थडे, छुट्टियां मनाते हैं.

इतना ही नहीं, वो सब एकसाथ बाहर जाकर मौज-मस्ती भी करते हैं और साथी ही उनके साथ फुटबॉल भी खेलते हैं.

उनकी ये हाल ही की फ़ोटो है, जिसमें Maelyn के माता-पिता और उनके पार्टनर्स उसको फुटबॉल गेम में सपोर्ट करने के लिए आये हैं. ये फ़ोटो वायरल हो रही है. ये फ़ोटो Co-Parenting का एक मेसेज भी दे रही है.

Maelyn की Step-Mom (सौतेली मां) Emilee की एक फेसबुक पोस्ट भी वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने Co-Parenting के लिए एक इम्पोर्टेन्ट मेसेज दिया है.

इस पोस्ट को अभी तक लगभग 33 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और इसे 84 हज़ार बार शेयर किया जा चुका है.

साथ ही साथ इस पोस्ट ने हजारों लोगों के दिल को छुआ है.

Source: boredpanda