हवाई मान्यता के अनुसार, Pele को ‘Goddess of Fire’ भी कहा जाता है. आजकल ‘Goddess of Fire’ लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.
दरअसल एक ज्वालामुखी के फटने की तस्वीरों में ‘Goddess of Fire’ की छवि देखी गई है. ऐसी मान्यता है कि आग, बिजली के कड़कने, तूफ़ानों और ज्वालामुखी के पीछे Pele की ही शक्ति होती है. Hawaiian टापुओं का बनना भी वहां के लोग इसी शक्ति की देन मानते हैं.
वहीं ‘Goddess of Fire’ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. तस्वीर में आंख, कान और नाक देखे जा रहे हैं और लोगों का मानना है कि ये Goddess of Fire है.
भारत में भी कैलाश पर्वत पर एक आकृति ऐसी बनती है, जिसे लोग भगवान शिव के रूप में मानते हैं.
कहा जाता है कि जब कोई Pele को रुष्ठ करता है, तो उसके ऊपर लावा के रूप में आग बरसती है. इस तस्वीर को देख भी उनके रुष्ठ होने की बात कही जा रही है. लेकिन ये कितना सच है, ये अभी साबित नहीं हुआ है.