कहीं भी जाने के लिए अब लोग किसी से पूछने के बजाए, गूगल बाबा से पूछना बेहतर समझते हैं. गूगल मैप भी लोगों को उनकी डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए छोटे-लंबे सभी रास्ते बता देता है. इससे किसी की भी जर्नी आसान हो जाती है लेकिन हमेशा गूगल मैप का भरोसा करना ठीक नहीं. कभी-कभी आप शॉर्टकट लेने के चक्कर में भटक भी सकते हैं.

ऐसा ही हुआ ऑस्ट्रेलिया के एक शख़्स के साथ. उसने गूगल का बताया हुआ 15 मिनट का शॉर्टकट लिया, लेकिन उसे दो घंटे की लंबी यात्रा करनी पड़ी.

गूगल मैप के झांसे में आए इस शख़्स का नाम है Bruce. इन्होंने अपनी आपबीती Imgur पर शेयर की है. Bruce अपनी रेंज रोवर के साथ कैंपिंग के लिए निकले थे. अपने दोस्तों तक पहुंचने के लिए उन्होंने गूगल मैप पर रास्ता सर्च किया. गूगल ने उन्हें 15 मिनट का एक शॉर्टकट दिखाया.

Bruce ने सोचा इससे वो अपने दोस्तों के पास जल्दी पहुंच जाएंगे लेकिन उन्हें क्या पता था कि 15 मिनट की ये जर्नी उन्हें घने जंगल की 2 घंटे की यात्रा पर ले जाएगी.

उनकी गाड़ी में पेट्रोल फुल था और पीने के लिए बियर भी इसलिए खु़द से शिकायत करने की बजाए Bruce ने इस पूरी जर्नी को इंजॉय किया. तस्वीरों को ज़रिये अपनी लाइफ़ की इस यात्रा को बयां किया.

जिस रास्ते पर मैं चल रहा था, उसे कई वर्षों तक किसी ने उसे यूज़ नहीं किया था.

जंगल का ये रास्ता बहुत ही संकरा था और गाड़ी बैक करने के लिए भी जगह नहीं थी.

मैं New South Wales के Blue Mountains इलाके में ट्रैवल कर रहा था. इस पहाड़ के ऊंचे-नीचे रास्तों पर मैं अपनी गाड़ी को आराम-आराम से आगे ले जा रहा था.

ये रास्ता मुझे एक Rain Forest में लेकर पहुंचा. मैंने यहां रुक कर इस ख़ूबसूरत नज़ारे की कई तस्वीरें खींची.

रास्ते में मुझे कुछ कंगारू भी देखने को मिले. कहीं-कहीं पर फ़ोन के सिग्नल भी मिल रहे थे.

ये रोड ट्रिप मेरी लाइफ़ की अब तक की सबसे यादगार रोड ट्रिप थी.

क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है? कमेंट कर अपना किस्सा हमसे भी शेयर करें