27 अगस्त, 2017…
Game of Thrones(GOT) Fans की बेचैनी इस दिन बढ़ी थी और आज तक बरक़रार है. इस मशहूर टीवी सीरीज़ के 7वें सीज़न का आख़िरी एपिसोड इसी दिन टीवी पर आया था.
इस टीवी शो का पागलपन दुनियाभर के और भारत के दर्शकों पर चढ़ा हुआ है.
इस शो का देसी वर्ज़न हमने भी लिखा था. पढ़ने के लिए इस लिंक पर जाएं: https://hindi.scoopwhoop.com/desi-version-of-game-of-thrones/
राजा-रानी, जादू-टोना, भरपूर एक्शन, ड्रैग्नस और सेक्स सीन से लबरेज़ इस सीरिज़ को जिन लोकेशन्स में फ़िल्माया गया था, उन्हें अब टूरिस्ट्स के लिए खोला जाएगा. GOT के कई एपिसोड्स को उत्तरी आयरलैंड के इलाकों में फ़िल्माया गया था.
साफ़ शब्दों में कहें तो अगर पैसे जुटा लो, तो ‘Winterfell Castle’, ‘Castle Black’, ‘Kings Landing’ सभी को पास से देख सकते हो.
इसके अलावा Linen Mill Studios में GOT की कहानी से जुड़ी कई चीज़ें (जैसे हथियार, Props, Costumes, Models आदि) देखने को मिलेंगे.
बोले तो, GOT के लिए पगलाए लोगों के लिए ‘तीर्थ स्थल’ खुल रहे हैं.
George R.R.Martin के Imagination को असल ज़िन्दगी में उतारने के लिए इस सीरीज़ से जुड़े एक-एक किरदार को जितना क्रेडिट दिया जाए कम है.