जीवन बनाने की दौड़ में हम सब ऐसे शामिल हो गए हैं कि अपनों के बारे में ही भूल गए हैं. सबसे ज़्यादा जिनको हम नज़रअंदाज़ करते हैं वो हैं हमारे दादा-दादी या नाना-नानी. याद है कैसे बचपन में हम पूरा दिन उनके आगे-पीछे घूमा करते थे. शायद मम्मी-पापा से भी ज़्यादा ज़ुबान पर उनका नाम रहता था.
क्या आपको याद है आप आख़िर बार कब उनके साथ तसल्ली से बैठे थे?
हमारे बड़ों के साथ, बचपन की वो हमारी हसीं-ठिठोली को ताज़ा करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में दादी अपनी पोती के साथ गुट्टे का खेल, खेल रही हैं. उन्हें इस तरह देख बगल में बैठी उनकी पोती बड़े ही प्यार से मुस्कुरा रही है और अपनी दादी के साथ इस खेल का आनंद ले रही है.
इस वीडियो को एक ट्वीटर यूज़र ने अपने अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ‘क्यों बच्चों को अपने दादा दादी के साथ भी समय बिताना चाहिए’.
Why kids should spend time with their grand parents too.. 🥰 #family 👪🧓👵👶 pic.twitter.com/l2UZSFj5sx
— Raj 🕺🕶 #StayHomeStaySafe (@AndeDursu) June 19, 2020
वीडियो को लोगों के ज़बरदस्त रिएक्शंस मिल रहे हैं. किसी को अपने बड़ों की याद आ रही है तो कुछ लोगों को इस खेल की. वीडियो को अभी तक 3 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं.
देखें, लोगों के रिएक्शंस:
Hey I know this game. My mom showed me.
— Pragyan (@PrangyavitSahu) June 19, 2020
And later I came to know almost every house in the Rural area of Odisha plays this game.
Plz care for grand parents!! They the most beautiful gift we get ! I just lost my grandma , I know the value ! They like real diamonds 💎! Salute to all grandparents.
— Imran Ashraf (@immiiAsh) June 19, 2020
Used to play this long back. Thanks for sharing:)
— Nivedita Koneri (@neetukoneri) June 19, 2020
I have a grandson…of similar age
— Sunil Kakrania (@sunilkakrania) June 19, 2020
I just imagined doing this in front of him..
He would have snatched all the marbles by now 😂😂😂
Lovely. I played it with my nani. Thanks for sharing. Reminded me to play all over again with my son.
— Dr.G.O.D. (@DrGariiMis) June 19, 2020
Used to play this when we were kids
— Pahadi bnda ❄️ (@abHi_ThAKuR1214) June 20, 2020
Such a precious time to close our grandparents ,Nice🤟
— Tusharsachdeva (@Tushars86919449) June 20, 2020
Lovely. May be last generation of grandparents who still know traditional games and folk lores. 🙁
— I N D I A N 🇮🇳 (@archana_dln) June 20, 2020