जीवन बनाने की दौड़ में हम सब ऐसे शामिल हो गए हैं कि अपनों के बारे में ही भूल गए हैं. सबसे ज़्यादा जिनको हम नज़रअंदाज़ करते हैं वो हैं हमारे दादा-दादी या नाना-नानी. याद है कैसे बचपन में हम पूरा दिन उनके आगे-पीछे घूमा करते थे. शायद मम्मी-पापा से भी ज़्यादा ज़ुबान पर उनका नाम रहता था.  

क्या आपको याद है आप आख़िर बार कब उनके साथ तसल्ली से बैठे थे?   

हमारे बड़ों के साथ, बचपन की वो हमारी हसीं-ठिठोली को ताज़ा करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

इस वीडियो में दादी अपनी पोती के साथ गुट्टे का खेल, खेल रही हैं. उन्हें इस तरह देख बगल में बैठी उनकी पोती बड़े ही प्यार से मुस्कुरा रही है और अपनी दादी के साथ इस खेल का आनंद ले रही है.  

इस वीडियो को एक ट्वीटर यूज़र ने अपने अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ‘क्यों बच्चों को अपने दादा दादी के साथ भी समय बिताना चाहिए’.

वीडियो को लोगों के ज़बरदस्त रिएक्शंस मिल रहे हैं. किसी को अपने बड़ों की याद आ रही है तो कुछ लोगों को इस खेल की. वीडियो को अभी तक 3 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं.  

देखें, लोगों के रिएक्शंस: