आये दिन अपने प्रोग्राम के ज़रिये रहस्यों से पर्दा उठाने वाले और नई-नई खोजों को सामने लाने वाले डिस्कवरी चैनल ने हाल ही में Belize के लाइट हाउस स्थित Great Blue Hole को दुनिया की 10 अद्भुत जगहों में शामिल किया है. जिसकी वजह यहां का प्राकृतिक आवास और खूबसूरत दृश्य है. इसके उलट वैज्ञानिकों ने भी इस जगह के बारे में ऐसा खुलासा किया है, जिसके बाद लोगों की दिलचस्पी Great Blue Hole को लेकर और भी ज़्यादा बढ़ गई है.
दरअसल वैज्ञानिकों की रिसर्च के मुताबिक, इस जगह पर ऐसे प्रमाण मिले हैं कि यहां पर किसी ज़माने में माया सभ्यता का अंत हुआ था. विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यताओं में से एक माया सभ्यता समय से आगे विकसित थी. इस सभ्यता के लोग खेती के साथ-साथ गणित में भी अपने हाथ आजमाए और कामयाब लकीरें खींची.
विकास की दौड़ में इस सभ्यता ने जितनी कामयाबी हासिल की, उतना ही इसका अंत रहस्यमई रहा. हालांकि अवशेषों और कलाकृतियों के द्वारा इतिहासकार कुछ नतीजों तक पहुंचने में कामयाब रहे हैं. रिसर्च की ऐसी ही कड़ी के तहत Rice University और Louisiana State University के वैज्ञानिकों ने Great Blue Hole और इसके आस-पास के इलाकों से कुछ नमूने एकत्रित किये, जिनमें टाइटेनियम और एलुमिनियम की मात्रा अधिक थी, जो यह दर्शाती है कि यहां बारिश अन्य स्थानों की तुलना में अधिक होती है. पर इसके साथ ही नमूनों से एक और बात सामने आई है कि 800 से 1000 AD के दौरान इस बारिश में कमी आई और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के कारण माया सभ्यता का पतन हुआ.
वैज्ञानिकों का एक ढर्रा ये भी मानता है कि जलवायु परिवर्तन के फलस्वरूप Yucatan Peninsula में भयंकर बारिश हुई और ये सभ्यता पानी में समा गई.
Feature Image Source: ancientcode