हमें लगता है कि गर्म हवाओं के चलते धीरे-धीरे बर्फ़ पिघलने से इस दुनिया को जल का विकराल रूप देखना पड़ेगा. मगर ये तस्वीरें तो कुछ और ही बता रही हैं, जो चीज़ हमें लगती हैं कि कुछ सालों में होगी वो इन तस्वीरों की मानें, तो शुरू हो चुकी है और ये एक बहुत ही चिंताजनक स्थिति है.
ये तस्वीरें उत्तरी अटलांटिक महासागर स्थित ग्रीनलैंड की हैं, जहां आइस शीट से मात्र 24 घंटे में ही गुरुवार को 1100 करोड़ टन बर्फ़ पिघल कर समुद्र में जा चुकी है, जिससे वहां का जलस्तर बढ़ने की आशंका है. पिघलने वाली बर्फ़ की मात्रा 40 लाख के बराबर है.
1. ग्रीनलैंड की बर्फ़ की चादर का रिकॉर्ड 56.5 प्रतिशत पिघलने के संकेत दे रहा था
2. ग्रीनलैंड के Kangerlussuaq में हीटवेव के दौरान पिघलती हुई बर्फ़.
3. ग्रीनलैंड के नूक में किनारे से बर्फ़ के छोटे-छोटे टुकड़े पानी में तैरते हैं.
4. एक Sadelo Mountain, जिसे Sermitsiaq के नाम से भी जाना जाता है, उसे Nuup Kangerlua Fjord से चारों ओर से घिरे हुए Nuuk ग्रीनलैंड में देखा जा सकता है.
5. ग्रीनलैंड में स्थित Nunatarssuk, पिघलती बर्फ़ का एरियल व्यू.
6. ग्रीनलैंड में दर्ज की गई अब तक की एक दिन में सबसे ज़्यादा पिघली बर्फ़.
7. उत्तरी अफ़्रीका और स्पेन में गर्म हवा के चलते बर्फ़ का पिघलना.
8. पिघलने के बाद बचा आइस शीट का हिस्सा.
9. ग्रीनलैंड में इस महीने पिघली बर्फ़ से समुद्र के स्तर में आधा मिलीमीटर की वृद्धि हुई है.
10. अब तक ग्रीनलैंड में क़रीब 200 बिलियन टन बर्फ़ पिघल चुकी है.
11. हीटवेव से पूरा उत्तरी यूरोप तबाह हो चुका है, इसका असर ग्रीनलैंड में भी देखने को मिला है.
12. हीटवेव ने दुनिया भर के ग्लेशियरों को तेज़ी से पिघलाया है. इसके अलावा ग्रीनलैंड की आइस शीट एक ही दिन में सबसे ज़्यादा पिघल गई है.
13. किंग्स प्वाइंट के समुद्री तट पर एक हिमखंड के सामने तैरती व्हेल मछली.
14. जलवायु परिवर्तन ने गर्मी की लहर को कम से कम 10 गुना अधिक कर दिया है.
15. किंग्स पॉइंट के समुद्री तट से हिमखंड देखते पर्यटक.
Provincial Government के अनुमानों के अनुसार, 500,000 से अधिक पर्यटकों ने न्यूफ़ाउंडलैंड का दौरा किया. इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था में लगभग 570 मिलियन कनाडाई डॉलर (389 मिलियन यूरो) का योगदान दिया.
16. न्यूफ़ाउंडलैंड में किंग्स पॉइंट के समुद्र के पास एक गिरता हुआ हिमखंड.
17. ग्रीनलैंड से न्यूफ़ाउंडलैंड तक की यात्रा का आनंद लें.
18. टूर गाइड और फ़ॉर्मर फ़िशरमैन Barry Strickland, न्यूफ़ाउंडलैंड में किंग्स पॉइंट के समुद्री तट के हिमखंड के बगल में अपनी नाव चलाते हुए.
19. फ़ाउंडलैंड में किंग्स पॉइंट के समुद्री तट के पास तैरता हिमखंड.
20. लैंडसैट 8 उपग्रह पर ऑपरेशनल लैंड इमेजर (ओएलआई) से ली गई इस तस्वीर में उत्तर-पश्चिम ग्रीनलैंड में बर्फ़ की चादर की सतह पर पिघलते हुए पानी को दिखाया गया है.
वैज्ञानिकों ने बताया कि पिघला हुआ हिस्सा 40 लाख से अधिक ओलंपिक स्विमिंग पूल के पानी के बराबर था. इससे एक महीने में समुद्र का जलस्तर 0.1 मिलीमीटर या 0.02 इंच बढ़ने की आशंका है.
डेनिस मेट्रोलॉजिकल इंस्टीट्यूट की जलवायु वैज्ञानिक, रुथ मोट्राम के अनुसार, ग्रीनलैंड में सामान्यत: गर्मियों में बर्फ़ की चादर पिघलती है. हालांकि, ये प्रक्रिया मई के आख़िरी दिनों में शुरू होती है. मगर इस बार ये मई के पहले हफ़्ते से ही पिघलना शुरू हो गई है. पिछले चार महीने से लगातार पिघल रही है.
हालांकि, यूरोप के बाद गर्म हवाओं ने अपना रुख़ ग्रीनलैंड की तरफ़ कर लिया है.
Life से जुड़े और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.