शादी का दिन किसी की भी ज़िन्दगी के सबसे यादगार दिनों में से एक होता है. कनाडा के ओन्टारियो के नवविवाहित Couple को अपना शादी का दिन एक अलग कारण से याद रहेगा.
ओन्टारियो के Clayton Cook और उनकी पत्नी Brittany Cook शादी के बाद तस्वीरें खिंचवा रहे थे. ये दोनों ओन्टारियो के विक्टोरिया पार्क में फ़ोटोशूट करवा रहे थे. तभी एक बच्चा पार्क के पास की झील में गिर गया और डूबने लगा.
Clayton ने जैसे ही ये देखा वो बच्चे की जान बचाने के लिए झील में कूद गया और बच्चे को पानी से बाहर निकाला.
Darren Hatt ने अपने फ़ेसबुक पोस्ट में पूरी घटना के बारे में लिखा है. इन्होंने इस घटना को अपने कैमरे में कैद किया. Hatt ने बताया,
‘बच्चे के शरीर में पानी भर गया था. उसके नाक से Mucous निकल रहा था. ये डरावना था.’
बचाये जाने के बाद बच्चा ठीक महसूस कर रहा था पर वो थोड़ा डरा हुआ था. एक अन्य साथी के साथ वो चला गया.
Hatt ने बताया कि बच्चे को बचाने के बाद Clayton ने कपड़े भी नहीं बदले और शादी के कार्यक्रमों में ऐसे ही शामिल हो गया.