शादियों का मौसम चल रहा है. ज़ाहिर है आप सब भी कई शादियों में जाने की तैयारी में होंगे और कुछ शादियों में शरीक़ भी हो चुके होंगे. आमतौर पर लड़कों को शादी से ज़्यादा Bachelor Party के लिए एक्साइटमेंट होती है. वाक्य का सामान्यीकरण नहीं है, लेकिन हक़ीक़त तो हम सभी जानते हैं.
पर वो कहते हैं ना हम चाहते कुछ हैं और होता कुछ और है. कुछ ऐसा ही हुआ मिस्त्र के एक व्यक्ति के साथ और वो भी उसी की Bachelor Party में. मिस्र में इस व्यक्ति को उसके Bachelor Party पर ऐसा तोहफ़ा मिले जिसके बारे में कोई सपने में भी नहीं सोच सकता.
28 वर्षीय दूल्हे ओमर-अल-अलसईद को उसी की Bachelor Party में उसके Overexcited दोस्तों ने Private Parts में गोली मार दी.
ओमर के दोस्त उसकी शादी की खुशी में हवाई फ़ायरिंग कर रहे थे. लेकिन उसके दोस्त ने निशाना ग़लत साध लिया. ओमर की शादी से पहले ही उसे Private Parts, Thighs और हाथ पर चोट लगी.
ओमर के दोस्त ने उस पर कई गोलियां दाग दीं. इसके बाद वो वहां से भाग गया.
ये अभी तक नहीं पता चला है कि ज़ख्मी ओमर की होने वाली दुल्हन उससे अभी भी शादी करना चाहती है या नहीं. ओमार का इलाज चल रहा है और उसके भविष्य के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता.
Bachelor Party की खुशी में दोस्त ने दूल्हे की ज़िन्दगी ही बर्बाद कर दी.