‘Clouds Architecture Office’ नाम के फ़र्म ने एक ऐसी इमारत का डिज़ाइन बनाया है, जो उल्का पिंड के सहारे धरती के ऊपर झूलेगी. इस बिल्डिंग का नाम Analemma रखा गया है, जो हर दिन पृथ्वी का चक्कर लगाएगी.

इसके ऊपरी मालों पर हर दिन चालीस मिनट ज़्यादा देर तक धूप रहेगी. कहा गया है कि इस बिल्डिंग में ऊर्जा के लिए बड़े सोलर पैनल लगाये जायेंगे. क्योंकि ये इमारत हवा में लटकने वाली है, इसलिए इसे कहीं भी बना कर दुनिया के किसी भी हिस्से में ले जाया जा सकता है.


हालांकि ये डिज़ाइन बनाते हुए आर्किटेक्ट्स ने इस बात को पूरी तरह नज़रंदाज़ कर दिया है कि कोई भी कभी किसी उल्का पिंड पर नहीं गया है. इस इमारत को असल में बनाना मुमकिन है भी या नहीं, ये सोचने वाली बात है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़
लाइफ़
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
Maahiabout 1 month ago | 1 min read