फ़िल्म राब्ता का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज़ हो चुका है. फ़िल्म में सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन के रोमांस के साथ, सदियों पुराने इतिहास के राजा-रानी की कहानी चल रही है. फ़िल्म कुछ-कुछ पुर्नजन्म पर आधारित लग रही है, जिसमें 324 साल पुरानी प्रेम कहानी के तार आज की प्रेम कहनी से जुड़े हैं.
इस ट्रेलर में सुशांत और कृति की कहानी के अलावा एक और किरदार सबकी नज़रें चुरा रहा है.
ये 324 साल पुराना व्यक्ति, जिसे ट्रेलर में 1 सेकंड की जगह मिली, लेकिन हमें वीडियो रोकने पर मजबूर कर गया. ये असल में बॉलीवुड के नेशनल अवॉर्ड विनर अभिनेता हैं.
ये अभिनेता हैं, राजकुमार राव!
And here is my Guest appearance from #Raabta. pic.twitter.com/AZaHryWX6a
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) April 21, 2017
क्या हुआ झटका लगा? हमें भी लगा था!
Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, राजकुमार पर 16 तरह के चेहरों का परिक्षण हुआ, जिसके बाद से लुक फाइनल हुआ. इस लुक के लिए खासतौर पर Los Angeles की एक टीम ने काम किया है. हर बार राजकुमार छह घंटे तक इस लुक के लिए मेकअप कराते थे. शायद ‘Paa’ के बाद ये पहला ऐसा किरदार है, जो बॉलीवुड को एक अलग स्तर पर ले जा रहा है. राजकुमार ने इस किरदार में घुसने के लिए अपनी बोलचाल और चाल-ढाल पर भी खास काम किया है!