हम भूतों को मानें या न मानें, लेकिन उनकी कहानियां हमेशा से ही रोचक लगती आई हैं. कुछ लोग बोलते हैं कि भूतों के पैर उल्टे होते हैं, तो कुछ कहते हैं कि उनके पैर ज़मीन पर नहीं होते. वहीं लोग ये भी बोलते हैं कि भूतों का अक्स शीशे में नहीं दिखता.

unilad

अगर ऐसा है, तो क्या इस वीडियो में दिखने वाला शख़्स भूत है? ये सवाल आप भी पूछेंगे इसे देखने के बाद. ये वीडियो एक स्टोर का है, जहां से कई लोग निकले और उनका प्रतिबिम्ब शीशे में दिखाई दिया, लेकिन इसके बाद एक शख़्स जैसे ही उसके सामने से निकला, उसकी परछाई आईने में नहीं दिखी.

Source: Luke Jones

क्यों थोड़ा तो डर तो ज़रूर लगा होगा, लेकिन अब इस वीडियो की सच्चाई हम आपको बताते हैं. इस वीडियो को असल में एक Scottish जादूगर, Barry और Stuart द्वारा बनाया गया है. इसमें कोई भूत जैसी चीज़ नहीं है, इस Illusion को एक शो के प्रमोशन के लिए तैयार किया गया है.