आपके हाथों में बहुत से राज़ छुपे होते हैं. हाथ की लकीरों को देख कर आपका भविष्य बताया जा सकता है, उंगलियों  के आकार को देख कर भी आपके व्यक्तित्व के बारे में बताया जा सकता है. पर क्या आपने अपने नाखूनों को ध्यान से देखा है? नाखूनों पर निचले हिस्से में आधा चांद बना होता है, जो नाखून के बाकी हिस्सों के अपेक्षाकृत ज़्यादा सफ़ेद होते हैं. आपने कभी सोचा है कि आखिर ये क्यों होते हैं? दरअसल, ये नाखून का एक अहम हिस्सा होता है. इस हिस्से को लैटिन भाषा में Lunala कहा जाता है. हिंदी में इसको छोटा चांद कहा जाता है. ये महज़ एक डिज़ाइन नहीं है, ये आपके स्वास्थ्य के बारे में बहुत से राज़ खोलता है.

चीन का परम्परागत स्वास्थ्य समुदाय ऐसा मानता है कि ये किसी के स्वास्थ्य को मापने का बैरोमीटर होता है. Lunula की स्थिति आपके स्वास्थ्य का सूचक होती है. जब आपका स्वास्थ्य सही नहीं होता तो ये लगभग नाखून से गायब हो जाते हैं. स्वास्थ्य सही होने के साथ ही ये निशान वापस अपनी पुरानी अवस्था में लौट आते हैं.

क्या कहते हैं Lunula आपके स्वास्थ्य के बारे में?

1. सामान्य Lunula

अगर 10 उंगलियों के नाखूनों में से 8 के Lunula दूधिया सफ़ेद रंग के हों, तो आपका स्वास्थ्य बहुत बेहतर है. फिर आपको फ़िक्र करने की ज़रूरत नहीं.

2. कम हो रहे Lunula

Zotheysay

अगर आपकी उंगलियों  के नाखूनों में से ये लगातर गायब होते जा रहे हैं या बस अंगूठे में ही Lunula बचे हैं, तो आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग होने की ज़रूरत है और आप जल्द ही बीमार पड़ने वाले हैं.

मेडिकल एक्सपर्ट्स का ऐसा मानना है कि ये आधे चांद आपके शरीर से जुड़े अन्य कई रोगों और बातों का खुलासा करते हैं. साथ ही साथ ये आपके शरीर में Iron की कमी, Thyroid या Pituitary Gland और Possible B-12 के बारे में आगाह करते हैं.

इसलिए लगातार इस पर नज़र गड़ाए रखिये क्योंकि क्या पता कब ये आपके स्वास्थ्य के ख़राब होने की घंटी बजा दे. ये छोटी सी जानकारी आपको रोचक लगी हो, तो इसको अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें.