चाहे देश की राजधानी दिल्ली हो, या बॉलीवुड नगरी मुंबई, आपको हर जगह ऐसे लोग मिल जायेंगे, जो अपनी अक्खड़ बोली की वजह से अलग ही पहचाने जाते हैं. इनको देखते ही आप समझ जाते हैं कि हो न हो ये भाई, तो अपने हरियाणे का ही है. इस बोली में ही कुछ ऐसा ख़ास है कि हर बंदा इससे ख़ासा प्रभावित दिखाई देता है. हो भी क्यों न! आखिर इस बोली में इतना वज़न, जो दिखाई देता है. आज हम आपके लिए इसी बोली के कुछ ऐसे शब्द ले कर आये हैं, जिन्हें बोल कर आप भी भीड़ में अपनी अलग पहचान बना सकते हैं.

Designed By: mirsuhail