क्या आपने कभी सोचा है कि एक पक्षी का आकार कितना बड़ा हो सकता है? क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी कौन है?

पिछले दिनों इन्टरनेट पर एक फ़ोटो वायरल हुई, जिसमें एक लड़का एक बड़े से पक्षी के साथ बैठा है. पक्षी इतना बड़ा है कि सामने से देखने वाले के होश उड़ जाएं. मगर लड़का आराम से उसके साथ पोज़ दे रहा है. ये पक्षी है Harpy Eagle, जिसे ‘King of Sky’ कहा जाता है. दुनिया के सबसे बड़े पक्षी इसी प्रजाति से आते हैं. Harpy Eagles, Panama के राष्ट्रीय पक्षी हैं और ये सबसे ज़्यादा Central और South America के Rainforests में पाए जाते हैं. ख़तरे के समय ये पक्षी 50 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से उड़ सकते हैं.

आज हम आपको बताते हैं ‘King of Sky’ यानी Harpy Eagle के बारे में.

1. Harpy Eagles दुनिया के सबसे ताकतवर पक्षी हैं.

2. ये 42 इंच तक बड़े हो सकते हैं और इनके पंख 7.5 फ़ीट तक लम्बे हो सकते हैं.

3. Harpy Eagles का वज़न 20 Pounds यानी लगभग 9 किलो होता है. इनमें Female Harpy, Male Harpy से दोगुने वज़न की होती हैं.

4. इस पक्षी के पंजे ही 3 से 4 इंच के होते हैं, जो एक भालू के पंजों से भी बड़ा है.

5. Harpies इतने ताकतवर होते हैं कि ये एक बड़े बंदर या इंसानी बच्चे को अपने पंजे में उठाकर उड़ सकते हैं. ये लगभग 8 किलो तक वज़न उठा सकते हैं.

6. एक बार फंसने के बाद इनके पंजे से किसी का निकल पाना मुश्किल है.

एक और मज़ेदार बात, Harry Potter Series की फ़िल्मों में आपने Harpy Eagle जैसे ही बड़े पक्षी देखे होंगे. दरअसल, उसे बनाने की प्रेरणा इसी Eagle से ली गई थी.