कभी आप किसी सुनसान रेलवे स्टेशन पर गए हो? जहां आपका स्वागत करने के लिए हो घना अंधेरा, पत्तों की सरसराहट, झींगुरों की आवाज़ और दूर से दिखाई दे रही रेलगाड़ी की चमचमाती लाइट. लेकिन जैसे-जैसे वो रौशनी आपके पास आती है, आपको एहसास होता है कि ये ट्रेन की लाइट नहीं है, बल्कि दो टिमटिमाती आंखें हैं, जो आपके बहुत करीब आ गयी हैं. बहुत करीब.

लगा न थोड़ा डर. सोचो असल में अगर आपके साथ ऐसा हो तो क्या करोगे? इसीलिए जानना बहुत ज़रूरी है इन 11 भूतिया रेलवे स्टेशंस के बारे में.

1. बेगुनकोडोर रेलवे स्टेशन, भारत

इस स्टेशन को भूतिया पुरुलिया स्टेशन भी कहा जाता है लेकिन बेगुनकोडोर का ये स्टेशन पुरुलिया से 50 किलोमीटर दूर है. 1967 में एक स्टेशन कर्मचारी ने यहां एक महिला को सफ़ेद साड़ी में देखा जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. उसके बाद से ये स्टेशन वीरान रहने लगा. 2009 में ममता बनर्जी ने इस स्टेशन को फिर से खुलवाया. उनका कहना था कि वो भूतों पर विश्वास नहीं करतीं.

2. रबिन्द्र सरोबर मेट्रो स्टेशन, भारत

कोलकाता की मेट्रो रेल सेवा देश में सबसे पुरानी है. यहां रबिन्द्र सरोबर मेट्रो स्टेशन को भूतिया माना जाता है. रात 10:30 बजे की आख़री मेट्रो जब इस स्टेशन से निकलती है तो कई लोगों ने ट्रेन ट्रैक पर भूत सा साया देखने की बात कही है.

3. काओबाओ रोड सबवे स्टेशन, चाइना

ये शायद दुनिया का सबसे भूतिया स्टेशन है. शंघाई सबवे स्टेशन की लाइन 1 पर काओबाओ रोड सबवे स्टेशन बना है. यहां कभी ट्रेन खराब हो जाती है तो कभी रात में भूत का साया भी दिखता है. यहां कुछ लोगों की धक्का लगने से मौत भी हुई है.

4. Addiscombe Railway Station, इंग्लैंड

ये ऐसी जगह है जहां आप अब नहीं जा पाएंगे क्योंकि 2009 में इस स्टेशन को बंद कर दिया गया था. उससे पहले कहा जाता था कि इस स्टेशन पर कई भूत देखे गये हैं. एक इंजन ड्राइवर ने इस स्टेशन पर ख़ुदकुशी कर ली थी जिसके बाद से उसका भूत यहां कई बार देखा गया. आज भी इस स्टेशन के करीब की सड़क पर लोग उस ड्राइवर का भूत देखते हैं.

5. वाटरफ्रंट स्टेशन, कनाडा

ये बिल्डिंग वैंकोवर की सबसे भूतिया बिल्डिंग है. लेकिन उसके साथ ही ये बहुत ही ज़रूरी जंक्शन भी है क्योंकि कहीं जाने के लिए लोग इसी स्टेशन से ट्रेन बदलते हैं. इस स्टेशन के गार्ड्स ने रात में भूतों का साया देखा है. एक रेलवे कर्मचारी का भूत भी यहां ट्रैक पर दिख जाता है.

6. पैंटोनेस मेट्रो स्टेशन, मेक्सिको

मेक्सिको सिटी की लाइन 2 पर है ये कुख्यात पैंटोनेस मेट्रो स्टेशन. इस स्टेशन के पास दो कब्रिस्तान हैं. यहां की सुरंगों से किसी के चिल्लाने की आवाज़ सुनी जा सकती है. कुछ लोगों ने यहां परछाइयां भी देखी हैं जो गायब हो जाती हैं. दीवारों से किसी के चलने की आवाज़ भी सुनी जा सकती है.

7. बिशन MRT स्टेशन, सिंगापुर

अगर अभी तक डर नहीं लगा है तो इस स्टेशन के बारे में पढ़ो. सिंगापुर का ये स्टेशन Bi Shan Teng कब्रिस्तान पर बना है. 1987 में जब ये स्टेशन खुला तो उसके बाद से ही यहां भूतिया हरकतें शुरू हो गयीं. कुछ महिलाओं ने अदृश्य हाथों से पकड़े जाने की बात कही, कुछ ने तो सर कटा साया तक देखा. सबसे ज़्यादा डराने वाला मंज़र तक हुआ जब लोगों ने ट्रेन की छत पर किसी के चलने की आवाज़ सुनी.

8. Macquarie Fields Train Station, ऑस्ट्रेलिया

इस स्टेशन पर तो हद ही हो जाती है. यहां एक जवान लड़की का भूत घूमता है जिसका बदन ख़ून से लथपथ रहता है. उसकी चिल्लाने की आवाज़ कइयों ने सुनी है और उसकी चीख़ तेज़ होती रहती है. जब वो चिल्ला नहीं रही होती तब उसका साया, प्लेटफार्म पर बैठ कर गुस्से में ट्रैक की तरफ़ देखता रहता है.

9. यूनियन स्टेशन, फ़ीनिक्स, अमेरिका

इस स्टेशन को 1995 में बंद कर दिया गया था. यहां अटारी में एक भूत रहता है जिसे रेलवे कर्मचारी प्यार से ‘फ्रेड’ बुलाते हैं. फ्रेड का भूत जिस कमरे में रहता है वहां कोई नहीं जाता. लोगों ने फ्रेड को रेलवे कर्मचारियों से भागते हुए देखा है.

10. कोनोली स्टेशन, आयरलैंड

ये ऐसा स्टेशन है जो डबलिन रेलवे नेटवर्क के लिए बहुत ज़रूरी है. दुसरे विश्व युद्ध में ये स्टेशन काफी क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके बाद से यहां भूत देखे जाने की खबरें आने लगीं.

11. ग्लेन ईडन रेलवे स्टेशन, न्यूज़ीलैंड

इस स्टेशन को शुरू करने का कारण था मृत शरीरों को उनके परिवार तक पहुंचाना. 2011 में इस स्टेशन के नवीनीकरण के बाद यहां एक कैफ़े खुला जहां एक साया देखा जाता है. Alec MacFarlane यहां रेलवे कर्मचारी था जिसकी मृत्यु 1924 में एक हादसे में हो गयी थी. कइयों ने Alec का भूत उस कैफ़े में देखा है.

12. द्वारका सेक्टर 9 मेट्रो स्टेशन, भारत

नाइट शिफ्ट में काम करने वाले कॉल सेंटर के लोगों की शिकायत है कि इस इलाके मे लोगों को थप्पड़ पड़ते हैं. साथ ही वे बताते हैं कि उनके कैब के आगे एक औरत आ जाती है जो तेज़ रफ्तार से आगे-आगे दौड़ने के बाद गायब हो जाती है. अब इसे जानने के बाद, शायद आप इस इलाके में तेज नहीं चलेंगे.

मेरे हिसाब से तो इस दुनिया में सबसे ज़्यादा डर इंसान से ही लगना चाहिए. लेकिन जब आप ऐसी बातों के बारे में सुनते हैं तो सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि क्या इस दुनिया के परे भी कोई दुनिया है जिसके बारे में हम नहीं जानते हैं. क्या आपके साथ भी कभी घटी है कोई ऐसी भूतिया घटना? हमें कमेंट कर के ज़रूर बताइएगा. अगर आपकी कहानी होगी रोंगटे खड़े कर देने वाली तो उसे हम अपने आर्टिकल में ज़रूर जोड़ेंगे.

This article is curated from Indiatimes.com