गुवाहाटी की एक नौ साल की बच्ची ने वो नोटिस किया, जो हम अकसर अज़रंदाज़ कर जाते हैं. ‘Real’ फ्रूट जूस के पैकेट पर लिखा था, ‘Something That is Good For Your Child Should Also Make Him Smile’, यानि ये बताया जा रहा था कि ये जूस आपके बेटे के लिए कितना गुणकारी है. इसके बाद बच्ची ने जूस पीने से मना कर दिया. उसने वाजिब सवाल किया कि यहां ‘Her’ भी क्यों नहीं लिखा है?
इसके बाद बच्ची के माता-पिता ने और महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने मुद्दा उठाया और ये जूस बनाने वाली कंपनी डाबर तक पहुंचा. हो सकता है अब डाबर इस कमी को दुरुस्त करेगा. इस बीच हमने इस घटना के बाद अन्य हेल्थ ड्रिंक्स के पैकेट्स पर नज़र डाली और ये पाया:
Horlicks
Horlicks के पैकेट पर आपको हमेशा एक लड़का ही दिखेगा.
Nestle
Nestle के पैकेट पर दो तस्वीरें हैं, दोनों ही लड़कों की हैं.
Bournvita
Bournvita के पैकेट पर जो लिखा था, उसमें सेक्सिस्म नहीं था और ऐसी कोई तस्वीरें भी इस्तेमाल नहीं की गयी थी.
Complan
इसमें आपको समानता दिख सकती है, क्योंकि ये दोनों ही लाइन इस्तेमाल करता है, ‘I am a Complan Girl’ और ‘I am a Complan Boy’.
इससे पता चलता है कि सभी ब्रांड उतना सेक्सिस्म नहीं परोसते, जितना कि रियल जूस में देखा गया है. लेकिन ये भी सोचने वाली बात है कि ज़्यादातर हेल्थ ड्रिंक्स पर लड़के की ही तस्वीर क्यों होती है?