हॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर Harvey Weinstein पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए. New York Times के दो खोजी पत्रकारों ने इस बात का खुलासा किया था.
इसके बाद कई मशहूर अभिनेत्रियों, डायरेक्टरों, मॉडल्स ने Harvey द्वारा Molest किए जाने की बात स्वीकारी.
इस सबके बाद ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर #MeToo ट्रेंड करने लगे. दुनियाभर की महिलाएं और लड़कियां अपने साथ हुए Sexual Abuse की घटनाओं पर खुलकर बात करने लगीं.
#MeToo के तहत ही उत्तर प्रदेश की एक लड़की ने 11 साल की उम्र में अपने साथ हुए Sexual Abuse की घटना शेयर की है.
आफ़रीन ख़ान ने भावनात्मक कविता द्वारा बताया कि किस तरह उसके सौतेले पिता ने एक रात उसे घर पर अकेले पाकर उसका यौन शोषण किया.
आफ़रीन ने ये कविता अपने उस पिता को समर्पित की, जिन्होंने उसे और उसकी मां को तलाक…तलाक…तलाक बोलकर छोड़ दिया. आफ़रीन की ये कविता आपको झकझोर देगी.
आफ़रीन की कविता को Tape A Tale नामक Youtube चैनल ने Upload किया है.
सलाम है इस लड़की की बेबाकी को.