अगर आप क्रिकेट को तब से देख रहे हैं, जब भारत ने 2003 में सौरव गांगुली के नेतृत्व में फ़ाइनल खेला था, तो आप हेनरी ओलंगा को जानते होंगे. अगर नए क्रिकेट फ़ैन हैं तो हेनरी ओलंगा के बारे में पहले कुछ बताना होगा.

हेनरी ओलंगा ज़िम्बाब्वे के तेज़ गेंदबाज़ हुआ करते थे, वो तब ज़िम्बाब्वे के पहले अश्वेत खिलाड़ी थे और अपने समय के सबसे कम उम्र के ज़िम्बाब्वे के खिलाड़ी. भारत वाले उन्हें सचिन के साथ हुए पंगे के लिए ज़्यादा जानते थे और 1999 के वर्ल्ड कप में हेनरी की गेंदबाज़ी की वजह से भारत जीता हुआ मैच हार गया था.

हेनरी की पहचान तेज़ रफ़्तार गेंदबाज़ के तौर पर भी थी लेकिन वो अक्सर अपनी लाइन लेंथ से भटक जाया करते थे. उनके बॉलिंग एक्शन पर प्रतिबंध भी लगाया गया था.
हेनरी की पहचान तेज़ रफ़्तार गेंदबाज़ के तौर पर भी थी लेकिन वो अक्सर अपनी लाइन लेंथ से भटक जाया करते थे. उनके बॉलिंग एक्शन पर प्रतिबंध भी लगाया गया था.

अचानक से हेनरी ओलंगा की बात इसलिए छिड़ी क्योंकि वो भी अचानक से ऑस्ट्रेलिया के चैनल 9 पर आने वाले शो The Voice में प्रतियोगी बन कर आए और अपनी आवाज़ से Judges का दिल जीत लिया.
हेनरी ओलंगा ने This Is The Moment गाना गाया, जो सभी को पसंद आया और वो अगले राउंड के लिए चुन लिए गए.
Incredible. Former Zimbabwe Test cricketer @henryolonga blew away the judges in The Voice Australia. pic.twitter.com/F1atWAS2fT
— Derek Alberts (@derekalberts1) May 28, 2019
42 साल के हेनरी ने बताया कि वो 2004 से गाने की प्रतिभा पर काम कर रहे थे. इससे पहले वो साल 2006 में ब्रिटेन का शो The All Star Talent Show भी जीत चुके हैं
The man who dismissed Sachin Tendulkar twice in 2 balls in 1998 (albeit one of a no ball) – Henry Olanga, take a bow, awesome voice.
— Nitin Bhat Bangalore (@NBB1983) May 28, 2019
Bloody good!!!
— Mohit Choudhary (@Choudharis) May 28, 2019
I can never forget this man, tormented India his with his bowling performance in the 1999 #CWC
And do notice how proudly he says, “I used to play Test Cricket”.
You have many in SA. Congratulations pic.twitter.com/Un4A4OXzE4
— Kgosi Mfalme (King) (@KgosiMfalme) May 29, 2019
हेनरी ओलंगा का गाना इंटरनेट पर भी सबको चौंका गया, ऑस्ट्रेलिया में भी क्रिकेट फ़ेमस है इसलिए वहां के लोग हेनरी को एक क्रिकेटर को तौर पर भी जानते हैं.