पूरी दुनिया में 2 बिलियन से भी अधिक लोग Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं. इनमें सेलेब्स से लेकर आम आदमी तक शामिल हैं. इस मैसेंजर ऐप के ज़रिए आप चैटिंग करने के साथ ही नॉर्मल कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं. मगर इसे इस्तेमाल करते हुए लोग कुछ ग़लतियां कर बैठते हैं. चलिए जानते हैं Whatsapp यूज़र्स द्वारा की जा रही कुछ ग़लतियों के बारे में जिन्हें उन्हें आज से ही करना छोड़ देना चाहिए.
1. प्रोफ़ाइल फ़ोटो
प्रोफ़ाइल फ़ोटो ऐसी लगाएं जो आपके फ़ैमिली मेंबर्स के बारे में अधिक जानकारी न देती हो. क्योंकि इस फ़ोटो को आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में मौजूद सभी लोग देख सकते हैं. कुछ लोग इसका ग़लत इस्तेमाल कर सकते हैं. सिंपल प्रोफ़ाइल पिक लगाना सही रहेगा.
2. सभी को अपने साथ न जोड़ें
अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट को क्लीन करते रहें. ऐसे लोग जिनके आप संपर्क में नहीं हैं उन्हें डिलीट कर दें या फिर ब्लॉक कर दें. सुरक्षा कारणों से ऐसा करना सही माना जाता है.
3. Two-Step Verification Pin
अपना अकाउंट Whatsapp पर बनाते समय ‘Two-Step Verification’ पिन का विकल्प ज़रूर सेलेक्ट करें. ये आपके अकाउंट को सुरक्षित रखेगा. आप सिम स्वैपिंग के फ़्रॉड से बचे रहेंगे. सेटिंग्स में जाकर आप इसे ऑन कर सकते हैं.
4. Status Messages
आपके Status Messages फ़्रेंड्स और फ़ैमिली के लिए होता है सबके लिए नहीं. इसलिए इसे कौन देख सकता है इसे भी आप सेटिंग्स में जाकर डिफ़ाइन(कौन देख सकता है कौन नहीं) कर सकते हैं.
5. Whatsapp ग्रुप
इस बात का ख़्याल रखें कि कोई भी आपको किसी भी Whatsapp ग्रुप में एड न कर सके. ये आपको किसी अनचाहे ग्रुप का हिस्सा बनने से बचाता है. इसे भी आप सेटिंग्स में जाकर अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हैं.
6. WhatsApp Media Files
सभी WhatsApp Media Files को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होती. इसलिए इसे भी हमेशा ऑन कर के न रखें. ये आपके फ़ोन की काफ़ी स्पेस घेर लेती हैं.
7. Auto Chat Backup
Whatsapp में Auto Chat Backup बैकअप का ऑप्शन होता है. जिसे डिसेबल करना ही सही रहता है. क्योंकि ये आपकी सारी चैट्स को गूगल ड्राइव आदि पर बैकअप करता है, जो संभवत: सेफ़ नहीं है.
8. आपत्तिजनक वीडियो
Whatsapp पर आपत्तिजनक वीडियो(पोर्न क्लिप), भड़काऊ भाषण आदि को शेयर करने से बचें. इनकी वजह से आप जेल भी जा सकते हैं.
9. फ़ेक न्यूज़
फ़ेक न्यूज़ या अफ़वाह फैलाना भी जुर्म है. इसलिए Whatsapp पर ऐसी किसी भी न्यूज़ को सर्कुलेट करने से बचें. इस संदर्भ में पुलिस को आपकी चैट का जांच करने का अधिकार है. इसलिए ऐसा करने से बचें.
10. किसी और के नाम से Whatsapp का इस्तेमाल करना
किसी और के नाम या फ़ेक नेम से Whatsapp का इस्तेमाल करना जुर्म है. इसके लिए आपको जेल भी हो सकती है.
अगर आप भी Whatsapp पर ये सारी ग़लतियां कर रहे थे तो आज से ही इन्हें करना बंद कर दें.