आधुनिकता की दौड़ में दुनिया के बाकी देशों से पीछे न रहने के लिए, हमने बड़ी-बड़ी बिल्डिंग तो खड़ी कर लीं, पर हम अपना इतिहास संरक्षित करने में उतने ही नाक़ामयाब रहे. देश में कई पुरानी धरोहरें या तो ध्वस्त हो गई हैं ,या ध्वस्त होने की कगार पर हैं. चाहे वो क़िले हों या कोई प्राचीन वस्तु.

ये सब तो सरकार की लापरवाही का नतीजा है. लेकिन लोग अपने पुरखों के मकानों का भी ख़्याल रखने में असमर्थ हैं. देश के कई शहरों में ऐसी प्राचीन Heritage Buildings हैं, जो आज जर्जर स्थिति में हैं.

कोलकाता में भी ऐसी बहुत से Heritage Buildings हैं, जिनकी उम्र 100 साल से भी अधिक है. इन इमारतों ने बहुत कुछ देखा है. व्यापारी के रूप में आए अंग्रेज़ों द्वारा देश पर हुक़ुमत करने से लेकर आज हुक़्मरानों तक.

3 दोस्तों ने मिलकर 1 फ़ोटोग्राफ़ी प्रोजेक्ट के लिए 19वीं शताब्दी की Heritage Buildings की बेहतरीन तस्वीरें खिंची. Calcutta Houses नाम से इस प्रोजेक्ट को मनीष गोल्डर, सिद्धार्थ हाज़रा और शायन दत्त ने Instagram पर शुरू किया है.

आपको पुरानी चाज़ों में दिलचस्पी हो या ना हो पर ये तस्वीरें आपको इतिहास की एक झलक ज़रूर दिखाएंगी.

ये बिल्डिंग आग में झुलस गई.

Kolkata. April 2017 I’ve been dwelling on loss and death over the past week. Also on poverty, dereliction and despair. What is integral to human existence translates to objects around us, as does the reverse. The dark lonely evenings, long and dimly lit by the old television set, the bargain at the bazaar, and then when you are gone there would be no one left to remember. Is transmuting and transferring the memories of us that makes us spiritual yet so material? These houses will all disappear one day. So shall you and I. And all our loved ones. Tell your tales for they might be remembered and these images may serve as an index of the past. – text and image @manishgolder . . . . #calcuttahouses #calcutta #kolkata #memory #memories #death #life #old #houses #neighbourhood #architecture #building #architexture #city #buildings #urban #cities #town #street #art #architecturelovers #abstract #lines #archilover #streetart #archidaily #blackandwhite #monochrome #bnw

A post shared by calcuttahouses (@calcuttahouses) on

Source: Being Indian