हर देश के झंडे में उस देश की आन ही नहीं बल्कि एक कहानी छिपी होती है. राष्ट्रीय ध्वज के रंगों को बड़ा सोच समझ कर चुना जाता है. ये रंग उस देशा की संस्कृति, इतिहास या लोगों में से किसी का भी प्रतीक हो सकता है. ये देश की आज़ादी के लिए लड़े सैनिकों को समर्पित हो सकता है या देश की प्राकृतिक संपत्ति की ओर इशारा कर सकता है. रंगों के चुनाव देश के साथ बदलते रहते हैं पर उसके पीछे मकसद एक सा होता है.
चलिए आपको कुछ देशों के ध्वज और उनके रंगों में छिपे मतलब समझाते हैं.
1. जर्मनी के झंडे के रंग उन सैनिकों की पोषाक पर आधारित हैं, जिन्होंने 19वीं शताब्दी में नेपोलियन युद्ध में हिस्सा लिया था.
2.
3.
4.
5.
ADVERTISEMENT