हर जानवर की कुछ ऐसी ख़ासियत होती है, जो उसे दूसरे जानवरों से अलग बनाती है. इसी ख़ासियत के बल पर वो जानवर खुद को दूसरों की नज़रों से छिपाता है और घात लगा कर शिकार करता है. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीरें ले कर आये हैं, जिसमें एक जहरीला सांप घात लगा कर शिकार के इंतज़ार में बैठा है.
इस तस्वीर को Melbourne के रहने वाले Mark Pelley ने Diamond Creek से अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर शेयर किया. मार्क सांप पकड़ने का काम करते हैं, सिर्फ़ इस बसंत में ही वो 100 से ज़्यादा सांप पकड़ चुके हैं. उनका कहना है कि गर्मियों में इन सांपों की संख्या 200 से भी ज़्यादा हो जाती है.
मार्क का कहना है कि वो अपने कुत्ते के साथ घूमने निकले थे कि उन्होंने खुद को छिपाये एक सांप को देखा. मार्क कहते हैं कि ‘मैंने इस तस्वीर को अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर शेयर किया और लोगों से सवाल पूछा कि क्या आप इस तस्वीर में सांप को ढूंढ सकते हैं.’
उनकी इसी पहेली को हम आपसे शेयर कर रहे हैं कि क्या आपको इस तस्वीर में वो जहरीला सांप दिखाई दिया?
हां एक बार तस्वीर को फिर देख लो फिर बताओ.
क्या हुआ, नहीं मिला?
कोई बात नहीं घर का मामला है एक बार फिर कोशिश करो.
क्या यार तुमसे एक सांप नहीं ढूंढा जाता!
बस-बस रहने दो, तुम्हारे बस का नहीं है.
इस लिंक पर क्लिक करो खुद देख लो कि ये सांप कैसे आपका शिकार कर सकता था.