नई जगहों से रूबरू होने का सबसे अच्छा ज़रिया है रोड ट्रिप. अपनी कार में एक लॉन्ग ट्रिप पर निकलना और प्रकृति की ख़ूबसूरती, रास्ते का खाना आदी का लुत्फ़ उठाना काफ़ी ख़ुशनुमा एहसास देता है. अगर आपको भी ऐसी ट्रिप पर जाने का शौक है, तो आपको देश के कुछ ख़तरनाक हाइवेज़ के बारे में भी जान लेना चाहिए. इन रास्तों को लोग भूतहा कहते हैं और इनसे रात में सफ़र करने से कतराते हैं.
मुंबई-पुणे-ओल्ड एक्सप्रेसवे
यहां पर एक औरत लिफ़्ट मांगती हुई देखी गई है. जिस किसी ने भी उसे लिफ़्ट दी, उसका या तो एक्सिडेंट हो जाता है या फिर मौत.
कैंटोनमेंट रोड-दिल्ली
इस रोड पर कुछ लोगों ने सफ़ेद साड़ी में घूमती एक औरत को देखने की बात कही है.
नेशनल हाइवे 33- रांची-जमशेदपुर
इस रोड के दोनों तरफ़ मंदिर बनाए गए हैं. कहा जाता है कि जो बिना पूजा किए यहां से जाता है,उस पर भूत हमला करते हैं.
मरवे- मड आइलैंड हाइवे- मुंबई
इस रोड पर लोगों ने एक दुल्हन की तरह सजी हुई एक महिला और उसके चीखने की आवाज़ें सुनी हैं.
मुंबई-नासिक हाइवे-कसारा घाट
इस रोड पर कई यात्रियों ने कसारा घाट के नज़दीक सिर कटी महिला के भूत को देखने का दावा किया है.
मुंबई-गोवा हाइवे- कशेदी घाट
कशेदी घाट पर एक ऐसे शख़्स को देखा गया है, जो डरावना है और आपको गाड़ी रोकने का इशारा करता है. इसकी वजह से कई एक्सिडेंट हो चुके हैं.
बसंत एवेन्यू रोड- चेन्नई
कई लोगों ने यहां सुसाइड करने वाले लोगों की भटकती आत्मा देखने की बात कही है.
दिल्ली-जयपुर हाइवे-भानगढ़ किला
जब भी कोई गाड़ी इस हाइवे पर भानगढ़ वाले मोड़ पर पहुंचती है, तो उन्हें यहां भूत और उनकी आवाज़ सुनाई देती है.
नेशनल हाइवे 206- सत्यमंगलम वाइल्ड लाइफ़ सेंचुरी
यहां से गुज़रने वालों का कहना है कि उन्होंने चंदन तस्कर वीरप्पन का भूत देखा है. साथ ही डरावनी आवाज़ भी सुनी है.
East Coast Road- चेन्नई-पुडुचेरी
सफ़ेद साड़ी वाली डरावनी औरत यहां भी देखी गई है.
हमें नहीं पता कि इन हाइवेज़ से रिलेटेड ये हॉन्टेड स्टोरी सच हैं के नहीं, दिलचस्प ज़रूर हैं. अगर आप भी किसी ऐसी रोड के बारे में जानते हों, तो कमेंट कर हमसे ज़रूर शेयर करें.