लड़कियों की पसंदीदा डॉल बार्बी को हमने डेनिम की जींस, शॉर्ट टॉप, मिनी स्कर्ट पहने हुए तो हमेशा ही देखा है, लेकिन क्या कभी आपने बार्बी को हिजाब पहने देखा है. आजकल का सोशल मीडिया हो या न्यूज़ चैनल सभी पर बहस का अहम मुद्दा है ‘हिजाब’.

कुछ दिनों पहले ही बार्बी का मेकओवर हुआ है और वो अब हिजाब पहने हुए नज़र आ रही है. एक हिजाब पहनने वाली मुस्लिम महिला के रूप में, ‘Hijarbie’ पूरी दुनिया में मुस्लिम महिलाओं के लिए मान्यता और स्वीकृति का निर्माण कर रही है. साथ ही इस बात को स्पष्ट कर रही है कि हिजाब पहनने वाली महिलायें शोषित नहीं होती हैं.

Whose style would you love to see on this page? 👇🏼👇🏼❣ #hijarbie #hijarbiestyle #hijabfashion #red

A post shared by Mini Hijab Fashion! (@hijarbie) on

इस रचनात्मक प्रोजेक्ट का आइडिया 24 वर्षीय एक नाइजीरियाई महिला Haneefa Adam को आया था. वो चाहती थी कि वो खुद जैसे कपड़े पहनती है, वैसे ही बार्बी डॉल भी पहने.

I’m Haneefah Adam (@muslimahanie) a Nigerian and I’m behind #Hijarbie! I also currently own and run a modest lifestyle brand, Hanie (@haniecollection). If you’d like to ask me anything. I’d do my best to answer them now. Meanwhile, some FAQs. Why isn’t the page diversified in terms of race: The simple truth is, I couldn’t find the Different types in Nigeria (no Amazon or eBay or anything, Lol), I’d have loved to dress up a black doll myself too. I’ve ordered for some internationally and they’ll soon be here 😅 I basically started with what I had. When will purchase be possible: As soon as possible, we are in the process of building a website and working towards production and making hijarbie available for purchase soon. By the way, where are my followers from? xx

A post shared by Mini Hijab Fashion! (@hijarbie) on

अपनी इसी इच्छा की वजह से उसने एक बार्बी डॉल को पूरे कपड़े पहनाए और साथ ही हिजाब पहनाकर उसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली, जिसके बाद उसको तारीफें मिलने लगीं. महिला ने हिजाब पहने हुए इस बार्बी को ‘हिजार्बी’ नाम दिया. हिजाब पहने इस हिजार्बी को 24 साल की हनीफा अदम ने अपने हिसाब से तैयार किया है.

🌼🌻🍀🍃 #flowercrown #hijarbiestyle

A post shared by Mini Hijab Fashion! (@hijarbie) on

🇺🇸 USA #whd #WorldHijabDay #worldhijabday2017 #hijarbie #

A post shared by Mini Hijab Fashion! (@hijarbie) on

Haneefa ने CNN से बात करते हुए बताया, ‘मैंने सोचा कि मैंने कभी बार्बी को हिजाब पहने नहीं देखा, इसलिए मैंने पहले एक बार्बी खरीदी, फिर उसको अपने हाथ से बनाये हुए कपड़े पहनाये और हिजाब भी पहनया. उसके बाद मैंने एक Instagram अकाउंट खोलने का फैसला किया और अपनी बार्बी की तस्वीर उस पर पोस्ट की. देखते ही देखते उसके फ़ॉलोवर्स बढ़ते गए और उनकी संख्या हज़ारों में पहुंच गई.’ इसके साथ ही Haneefa ने बताया कि ‘यह आइडिया लगभग तीन महीने से मेरे दिमाग में था जब मैं यूके में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही थी.’

Have a blessed Friday and enjoy the rest of your weekend!💖 #hijarbiestyle #hijarbie

A post shared by Mini Hijab Fashion! (@hijarbie) on

Abaya Squad. Tag a #bestfriend 🙌🏾

A post shared by Mini Hijab Fashion! (@hijarbie) on

Hey autumn 🍂🍃🌻

A post shared by Mini Hijab Fashion! (@hijarbie) on

Haneefa अब इसकी लोकप्रियता को देखते हुए चाहती हैं कि वो हिजार्बी को अलग-अलग रंगों के हिजाब पहनाएं और उसकी फ़ोटो शेयर करें. Haneefa ने बताया कि वो बहुत जल्द इसकी वेबसाइट के साथ-साथ इसके व्यवसायिक पहलू पर काम शुरू करने वाली हैं. फिलहाल वो एक लाइफस्टाइल ब्रांड को चलाती हैं और उन्होंने इंग्लैंड से अपना मास्टर्स पूरा किया है. उधर बार्बी को बनाने वाली खिलौना कंपनी मैटल बहुत जल्द अपनी लोकप्रिय गुड़िया को सिर्फ ज़ीरो फिगर ही नहीं, अलग-अलग साइज़, रूप, रंग में लेकर आने वाली है.