कहते हैं कि शराब, अनपढ़ आदमी को भी अच्छा-ख़ासा ज्ञानी बना देती है. आपने भी दारू पीने के बाद लोगों को ज्ञान देते हुए देखा होगा. शराबी लोगों के ज्ञान की वजह से ही किसी ठेके के बाहर लिखा हुआ था कि ‘आपका ज्ञान अनमोल है कृपया राजनीति पर चर्चा करके इसे ज़ाया न करें’. ख़ैर ये बात तो साफ़ है कि शराबियों के ज्ञान का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है. इन लोगों का दुनिया देखने का अपना ही एक अलग चश्मा होता है. आज हम भी आपके लिए शराबियों के चश्मे से हिंदी के कुछ मुहावरे निकाल कर लाये हैं, ज़रा गौर फ़रमाइयेगा:




ADVERTISEMENT





ADVERTISEMENT





ADVERTISEMENT


