हम रोज़ अपने आस-पास बहुत कुछ अच्छा, तो उससे भी ज़्यादा बुरा होते हुए देखते हैं. सोचते तो बहुत हैं कि अगर अपने बस में होता तो दुनिया बदल देते, एक ऐसी दुनिया बनाते जहां कोई दुखी नहीं होता, कोई भूखे पेट नहीं सोता, कोई दुश्मन नहीं होता, सब मिल-जुलकर प्यार से रहते. लेकिन वो कहते हैं न कि सोचने से कुछ नहीं होता, उसके लिए कुछ करना पड़ता है. और वही कुछ हम नहीं कर पाते हैं. क्यों सही कहा ना? अकसर हम और सड़क किनारे, रेड लाइट, मेट्रो स्टेशन के बाहर, रेलवे स्टेशन पर बेसहारा, बेघर और मज़लूम बच्चों और बड़ों को भीख मांगते या सोते हुए देखते हैं, पर उनके लिए कुछ करने के बारे में नहीं सोचते. शायद इसकी वजह व्यस्त जीवनशैली है. आज लोगों के पास अपने ख़ुद के लिए टाइम नहीं है.

लेकिन ये भी सच है कि एक अकेला व्यक्ति हर जगह तो नहीं पहुंच सकता है, शुरुआत तो कर ही सकता है न, पैसों से न सही पर उनकी तरफ हाथ बढ़ाकर, उनके चेहरों पर मुस्कान लाई जा सकती है. ऐसा ही कुछ किया Mikael Theimer / Mkl नाम के एक फ़ेसबुक यूज़र ने. Mikael Theimer ने बताया, ‘बेघर और बेसहारा लोगों से मैंने बेहद ही आम अंदाज़ में बात करनी शुरू की. उनकी तरफ हाथ बढ़ाया और उनसे मुस्कुराते हुए पूछा, ‘कैसे हैं आप?’

इसके साथ ही उन्होंने Boredpanda से बात करते हुए बताया,

मैंने सड़क पर रह रहे लोगों से बात की और वो बातचीत बहुत अद्भुत थी. इस दौरान मैंने उनसे इतिहास और भूगोल के बारे में उनसे काफ़ी रोचक जानकारी हासिल की. मैंने उनसे अलग-अलग संस्कृतियों के बारे में भी बहुत कुछ जाना. समाज, साहित्य, कला, जीवन के बारे में भी बहुत कुछ जाना और समझा. उनके साथ समय व्यतीत करने के दौरान मैं बहुत हंसा भी और रोया भी. उनके साथ मैंने क्रोध और ख़ुशी, आशा और निराशा कई तरह की भावनाओं को महसूस किया.मेरे लिए ये तस्वीरें मेरी ज़िन्दगी के एक पल से भी ज़्यादा हैं. ये तस्वीरें वो यादें हैं, ये वो लम्हे हैं, जिन्होंने मुझे वो बनाया जो आज मैं हूं. इन लोगों से बात करके मैंने वो सब सीखा है, जो पढ़ाई के दौरान अपने शिक्षकों से भी नहीं सीखा. मैं इनकी प्रेरणादायक बातों को सुनकर बड़ा हुआ हूं.

इसलिए आज हम आपके लिए Mikael Theimer द्वारा खींची गयीं उन सभी लोगों की तस्वीरें लेकर आये हैं, जो बेघर और बेसहारा हैं. हम दावा करते हैं कि इन फ़ोटोज़ को देखने के बाद आप भी ऐसे लोगों के लिए कुछ करना चाहेंगे. फिर भले ही वो उनके चेहरे पर एक छोटी सी मुस्कान लाना ही क्यों न हो. हर फ़ोटो के साथ Mikael Theimer ने कुछ यादें में शेयर की हैं.

1. ये Fernand हैं, जिन्होंने अपने छोटे से आशियाने में एक बिल्ली को भी जगह दी है.

2. Mario नाम के इस व्यक्ति ने अपने बेटे का बलात्कार करने वाले व्यक्ति को मार दिया था, जिसके 3 साल बाद इनको सज़ा हुई और उनका सब कुछ बर्बाद हो गया.

3. ये व्यक्ति सिर्फ़ और सिर्फ़ अपनी पत्नी को प्यार करता है और ये इस फ़ोटो में भी नज़र आ रहा है.

4. इस लड़की ने एक बार अपने कुत्ते को छड़ी से मारने वाले आदमी को उसी छड़ी से पीटा था.

5. ये फ़ोटो देखने के बाद कई लोगों ने Normand को कंस्ट्रक्शन वर्क करने के लिए प्रस्ताव भी दिया था.

6. एक बार इस व्यक्ति को एक छोटी बच्ची ने अपने लॉलीपॉप दे दी थी, जिसके बाद इनकी आंखों में आंसूं आ गए थे.

7. ये हैं Mostafa जो 8 भाषाओं में बात कर सकते हैं, जिसमें Yiddish भी शामिल है.

8. ये Fanny है और ये सौतेले बाप के कारण किशोरावस्था में अपना घर छोड़कर भाग आयी थी.

9. इनका मानना है कि अगर दुनिया में कोई सबसे कीमती चीज़ है, तो वो है आपकी मुस्कान.

10. Inuk नाम के इस व्यक्ति ने Cree महिला से शादी की थी. हालांकि, इनके समुदाय में दूसरे समुदाय की महिला से शादी करना जायज़ नहीं माना जाता है, पर इनकी शादी का दिन इनकी ज़िन्दगी का सबसे ख़ुशनुमा दिन था.

11. एक-दूसरे को ‘I Love You’ बोलकर फ़ोटो खिंचवाई थी इन्होंने.

12. ये हैं Katt और निश्चित तौर पर इनको Sign Creativity में फ़र्स्ट प्राइज़ मिलना चाहिए.

13. इनको पेशेवर Skater का ख़िताब मिलना चाहिए.

14. इनकी पत्नी और एक बच्चा भी है.

15. ये दोनों 9 महीनों से एकसाथ रह रहे हैं.

16. ये The Cirque Du Soleil के लिए काम करते थे पहले और अब…

17. ये महिला सिस्टम के खिलाफ़ लड़ाई कर रही है, ताकि एक दिन वो अपनी बेटी को दोबारा देख सके.

18. अपने लिए एक अपार्टमेंट ढूंढने के लिए और अपनी लाइफ़ को पटरी पर लाने के लिए ये वो सब कर रहा है, जो वो कर सकता है.

19. इस महिला का फ़ेवरेट ऑथर है Simone De Beauvoir.

20. इनकी तो बात ही निराली है. ये कई भाषायें बोल लेते हैं.

21. इस व्यक्ति को नशे की लत के बारे में सब कुछ पता है.

22. इस आदमी को हेरोइन की बुरी लत है इसके लिए उसने 45 दिन तक सफ़ाई का काम भी किया.

23. इस व्यक्ति ने शराब पीना उस दिन से छोड़ दिया जब एक दिन नशे की हालत में उसने ख़ुद की जान ही जोखिम में डाल दी.

24. ये हैं Salt और Pepper. Salt एक मिलिट्री ऑफ़िसर थे.

25. ये एक Rock’n’roll लवर है. इसको Beatles के बारे में सबकुछ पता है.

26. ये बहुत ही आकर्षक व्यक्तित्व है.

27. ये Jingle Bells बहुत अच्छा गाता है.

28. ये तब से आध्यात्मिक हो गया, जब से इसने ड्रग्स लेना बंद कर दिया.

29. इन्होंने मुझे ‘Be Happy’ को Inulktitut में बोलना सिखाया.

30. Reggie ने मुझे जादू करना सिखाया.

31. ये कैनेडियन मिलिट्री में एक मार्कसैन थे.

32. ये Gilles हैं और 2016 के आखिर में इनकी मृत्यु हो गई थी.

33. भावुक कर देने वाला एक पल.

34. इन्होंने बताया कि ख़ुशियां हमारे खुद के अंदर मौजूद होती हैं.

35. ये Cherokee है.

36. इनका नाम Ozzy है और इसके बेस्ट फ़्रैंड का नाम भी Ozzy ही है.

37. ये अपने लिए प्लेस्टेशन खरीदने के लिए पैसे जोड़ रहा है.

तो दोस्तों अब तो आपको समझ ही आया होगा कि हम रोज़ बहुत लोगों से मिलते हैं, लोगों को देखते हैं, मगर किसी को याद नहीं रख पाते. पर अगर हम किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएंगे तो एक अलग सुकून और शान्ति महसूस करेंगे. और ये बात मैं ऐसे ही नहीं बोल रही, मैंने ऐसा महसूस किया है, बहुत अच्छा लगता है.