लोग इश्क़ में अकसर जान दे देते हैं. ऐसे किस्से और अख़बारों में ऐसी ख़बरें तो आपने बहुत बार पढ़ी होंगी.

लेकिन छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में एक भालू पर शहद खाने की ऐसी धुन सवार हुई की उसने अपनी जान ही गंवा दी.

राजनंजगांव के डोंगरगढ़ इलाके के राका गांव में कुछ समय से एक भालु डेरा जमाए बैठा था. ये गांव जंगल से घिरा हुआ है इसलिये यहां बहुत से भालू आते हैं.

गांववालों के अनुसार, गांव के पास की सड़क पर ये भालू बीते कुछ दिनों से डेरा डाले हुए था. इस सड़क के एक पेड़ पर मधुमक्खी का छत्ता लगा था. इसे तोड़कर उसमें से शहद खाने के लिए भालू इस पेड़ पर चढ़ा लेकिन वो पेड़ से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई.

गांववालों ने वन विभाग के अधिकारियों के सूचना दी और मामला सामने आया.