भारतीय सड़कों पर एंबुलेंस का हाल कुछ ऐसा होता है.
ट्रैफ़िक रूल्स के अनुसार, हमें सबसे पहले आपातकालीन वाहनों को आगे निकलने का रास्ता देना होता है लेकिन लाइसेंस बनने के बाद शायद हम ये नियम भूल जाते हैं.
वहीं दूसरी तरफ़, हॉन्गकॉन्ग के लोगों ने जो किया, वो दुनिया के लिए और ख़ास कर भारतीयों के लिए सीख है.
दरअसल, इन दिनों हॉन्गकॉन्ग में एक विवादित विधेयक के विरोध में वहां की जनता सड़कों पर उतर आई है. इसके अनुसार चीन को हॉन्गकॉन्ग के किसी भी नागरिक को प्रत्यर्पित कर उस पर मुकदमा चलाने की इजाज़त दी जाएगी.
इसी का विरोध करने के लिए हॉन्गकॉन्ग के लाखों लोग सड़कों पर उतर आए हैं. इन्हीं में से एक प्रदर्शनकारी की तबीयत बिगड़ गई. इसके लिए एंबुलेंस बुलाई गई. वहां मौजूद सभी लोगों ने बिना कोई समय गंवाए एंबुलेंस के निकलने का रास्ता तैयार कर दिया.
Hong Kong protesters let an ambulance go through the massive protestpic.twitter.com/IN61ZnJ9fZ
— Amichai Stein (@AmichaiStein1) June 16, 2019
ऐसे देशों को हॉन्गकॉन्ग की जनता से सबक लेना चाहिए. सोशल मीडिया पर भी लोग वहां के नागरिकों की दिल खोलकर तारीफ़ कर रहे हैं.
#HongKongers are the most orderly protesters in the world. They cleared out a passenge in mere seconds for an ambulance in Causeway Bay. #反送中 #HongKongProtests pic.twitter.com/pKixVpu27k
— Ray Chan (@ray_slowbeat) June 16, 2019
These people have shown their maturity and discipline towards co operation to save human life .
— Vakil Saahab (@VSaahab) June 17, 2019
So many verbs in this uniquely beautiful vid clip ♥️
— Scott Sutton (@SSuttonSLC) June 16, 2019
Love you all Hong Kong. You are great !!!
— Amy Nguyen (@AmyNguy91676497) June 17, 2019
A noble act by the entire mob…admirable.
— Jamalullah جمال الله (@jamalOlivez) June 17, 2019
So proud of you 🇭🇰
— evelynchan (@evelynchan77) June 17, 2019
That’s upbringing.
— TEFKAKL (The Eikel Formerly Known As Koe Loeistof) (@bertjebe) June 17, 2019
Love it
फ़िलहाल जनता का विरोध देखते हुए हॉन्गकॉन्ग की नेता कैरी लाम ने जनता से माफ़ी मांगते हुए विधेयक को वापस ले लिया है.