चारों ओर बर्फ़ से ढके हुए पहाड़ और उसके किसी कोने में एक ऐसा घर, जहां दुनिया की हर वो चीज़ मौजूद हो, जिसकी ज़रूरत हमें आये दिन पड़ती है. पहली नज़र में ऐसा कुछ होना किसी सपने से कम नहीं लगता, पर इसी सपने को हक़ीक़त में बदलती है Georgia की Gudauri पहाड़ी, जहां Sandro Ramishvili और Irakli Eristavi नाम के दो आर्किटेक्ट ने मिल कर एक होटल तैयार किया है. लोकल फ़ील लिए इस होटल की ख़ासियत ये है कि पहाड़ों से बिना किसी छेड़छाड़ के इसे बनाया गया है.

आज हम आपको इसी होटल की कुछ ऐसे मनमोहक तस्वीरें दिखा रहे हैं, जिन्हें देख कर आप भी इसकी ख़ूबसूरती में खो जायेंगे.

Quadrum नाम का ये होटल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र है.

बर्फ़ का समंदर.

आइनों का झरोखा.

आपस में बात करती दीवारें.

यहां सूरज आपके साथ दावत करता है.

खिड़कियों से आने को बेताब हवाएं.

यहां चाय कौन नहीं पीना चाहेगा?

घर जैसी फ़ील.

इससे बेहतर शायद ही कुछ और हो!

ज़िन्दगी की तरह उलझी सीढ़ियां.

चलो यार थोड़ा ख़ुद को भी जी लें.

अच्छा है तुम आ गए वर्ना मुलाकात कहां होती?

अब इसे भी अच्छे से देख लो, क्या पता कब आना पड़ जाए.