कई बार ऐसा होता है कि पहली बार कोई फ़ोटो देखने पर हमें उसमें मौजूद दूसरी चीज़े नहीं दिखाई देतीं, लेकिन ध्यान से देखने पर हम उसमें छुपी कई चीज़ों को देख लेते हैं. इसीलिए आज हम एक ऐसी तस्वीर लेकर आये हैं, जिसे देखने के बाद आपका दिमाग भन्ना जाएगा। दोस्तों नीचे एक तस्वीर दी गई है, जिसमें बड़ा वाला झोल है. अगर आपको वो झोल समझ में आ गया तो हम समझ जाएंगे कि आप की आंखें बाज़ जितनी तेज़ हैं. बाकि आप तस्वीर को जी भरकर निहार लीजिए, शायद इसका लोचा आपको समझ आ जाए. इस तरह की भ्रम वाली तस्वीर को Coffer Illusion कहते हैं.

reddit

क्या हुआ अभी तक नहीं समझे?

अच्छा आपको इसमें कितने स्क्वायर दिखे. क्योंकि अगर आप ध्यान से इन स्क्वायर्स को ध्यान से देखेंगे तो आपको इसमें कुछ गोले भी दिखाई देंगे. बस तो आपको उन गोलों की गिनती करनी है और हमें अपना जवाब कमेंट बॉक्स में लिख भेजना है.

तो अब इंतज़ार किस बात का है, जल्दी करिये अपनी पैनी निगाहों का.

अगर आपको सर्कल नहीं दिखाई दिए तो सही जवाब जानने के लिए यहां Click करें.