देशभर में 17 अक्टूबर से नवरात्रि यानि की दुर्गा पूजा की शुरुआत हो गई है. इस साल ये त्यौहार 17 अक्टूबर 2020 से शुरू होगा और 25 अक्टूबर 2020 तक जारी रहेगा, जबकि 26 अक्टूबर 2020 को दशहरा मनाया जाएगा.

इस साल कोरोना संकट को देखते हुए ‘केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय’ ने सभी राज्यों इ लिए पहले ही जारी गाइड लाइन जारी कर दी है. इस दौरान राज्य सरकारें अपने हिसाब से इस गाइड लाइन का पालन करेंगे. कोरोना की वजह से इस साल दुर्गा मां के आगमन की तैयारी उस तरह की नहीं की गई है जैसी होनी चाहिए थी.

इन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन
इस साल प्रशासन ने पंडाल बड़े और सभी तरफ़ से खुले बनाए जाने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान एक बार में केवल 150 लोगों को ही दर्शन का मौका मिलेगा. दुर्गा मां के दर्शन दूर से ही करने होंगे और मास्क पहनना अनिवार्य होगा, जबकि एक जगह पर 10-30 से अधिक लोग इकट्ठे नहीं होने चाहिए. इस मास्क का उपयोग सभी के लिए अनिवार्य होगा. पंडाल के प्रवेश और निकास द्वार पर हैंड सेनिटाइज़र रखना होगा.

इस साल ‘दुर्गा पूजा’ कैसी होगी? देशभर से आई इन 15 तस्वीरों के ज़रिए आप इसकी तैयारियों को देख सकते हैं-
1- हमारी तैयारी पूरी है, कोरोना को भागना है

2- सेल्फ़ी विद दुर्गा मां, लेकिन मास्क ज़रूरी है

3- इस बार प्रवासी मजदूरों की मूर्ति भी होंगी पंडालों की शान

4- इस पंडाल में ‘दुर्गा मां’ की जगह होगी प्रवासी महिला मजदूर की मूर्ति

5- ये है दुर्गा मां का 2020 अवतार

6- कोलकाता में दुर्गा मां की मूर्ति को फ़ाइनल टच देता कलाकार

7- दुर्गा मां अपने नए अवतार के लिए तैयार हैं

8- दुर्गा पूजा के लिए शॉपिंग भी तो ज़रूरी है

9- दुर्गा मां की आंखें पेंट करती ममता बनर्जी

10- इस बार मेले नहीं, पेंटिंग प्रदर्शनी होंगी दुर्गा पूजा की शान

11- ये तस्वीर हर किसी के दिल को छू लेने वाली है

12- ये अजब गज़ब कलाकारी है

13- इन मूर्तियों को बनाने के पीछे की मेहनत

14 दुर्गा मां हैं तो असुर का होना भी ज़रूरी है

15- मूर्तियों से ही काम नहीं चलेगा, पेंटिंग्स भी ज़रूरी हैं

सभी देशवाशियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं.